साजिद नाडियाडवाला ने सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया फिल्म 'छिछोरे' के लिए जीता नेशनल अवार्ड

    सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया फिल्म 'छिछोरे' के लिए जीता नेशनल अवार्ड

    साजिद नाडियाडवाला ने सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित किया फिल्म 'छिछोरे' के लिए जीता नेशनल अवार्ड

    साजिद नाडियाडवाला को आज उनके प्रोडक्शन में बनी  फिल्म 'छिछोरे' के लिए नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। प्रोड्यूसर ने ये अवार्ड फिल्म के एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित कर दिया। प्रोड्यूसर के इस काम की सरहाना अब सब कर रहे हैं। सुशांत के फैंस ने उनके इस काम के लिए प्रोड्यूसर का शुक्रियादा भी किया है।


    साल 2019 में रिलीज़ हुई सुशांत सिंह, श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म को उस साल की बेस्ट फिल्म चुना गया है। इसके साथ इस फिल्म में पांच और केटेगरी में अपनी जगह बनाई। बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट कहानी, बेस्ट डायलॉग और बेस्ट एडिटिंग शामिल है।

    साजिद नाडियाडवाला ने इस शानदार फिल्म के लिए सभी एक्टर्स, डायरेक्टर और टीम के सभी लोगों का शुक्रियादा किया। लेकिन ये अवार्ड उन्होंने इस फिल्म की जान रहे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित कर दिया। थिएटर पर रिलीज़ हुई ये सुशांत की आखिरी फिल्म थी। अब वो इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन अपनी फिल्मों के जरिये वो आज भी अपने फैंस द्वारा याद किये जाते हैं। वहीं इस फिल्म का डायरेक्शन नितीश तिवारी ने किया था। उन्होंने इस फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर नेशनल अवार्ड जीता है। ये फिल्म हमेशा फैंस और फिल्म की कास्ट के लिए बेहद खास रहेगी।