बॉलीवुड की नेगेटिव इमेज बनाए जाने पर 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड' का स्टेटमेंट; एक्टर्स-डायरेक्टर्स ने किया सपोर्ट!

    बॉलीवुड की नेगेटिव इमेज बनाए जाने पर 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड' का स्टेटमेंट

    बॉलीवुड की नेगेटिव इमेज बनाए जाने पर 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड' का स्टेटमेंट; एक्टर्स-डायरेक्टर्स ने किया सपोर्ट!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही बॉलीवुड को लेकर तमाम लोग, तमाम तरह की बातें कह चुके हैं। जहां एक तरफ एक आम नैरेटिव ये बन गया है कि बॉलीवुड में सिर्फ वही कामयाब है जो मशहूर फिल्मी परिवारों से ताल्लुक रखता है, या फिर जिसका इंडस्ट्री में कोई माई-बाप है। फिलहाल, सुशांत मामले में ड्रग्स का एंगल सामने आने के बाद, एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जिस तरह फिल्मी पार्टियों में ड्रग्स को आम बात बताया है, उसके बाद से पूरी इंडस्ट्री में बवाल मचा हुआ है। इस बवाल के बीच 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड' ने इंडस्ट्री का बचाव करते हुए और अपने करियर के लिए फिल्मों में आने का इरादा रखने वाले न्यू कमर्स को भरोसा सिलाने के लिए एक स्टेटमेंट जारी किया है।

    गिल्ड ने अपने स्टेटमेंट में कहा, "किसी भी दूसरे सेक्टर की तरह, बिना शक़, फ़िल्म इंडस्ट्री की भी अपनी कमियां हैं। और किसी भी इंडस्ट्री को खुद को रोकने वाली बुराइयों को दूर करते हुए और गलत चीजों को खत्म करते हुए, अपने-आप को बेहतर करने की, सीखने और इवॉल्व होने की प्रक्रिया हमेशा जारी रखनी चाहिए। लेकिन पूरी इंडस्ट्री को एक ही ब्रश से पेंट करना, असलियत का एक भद्दा चित्रण है।" पिछले दिनों मीडिया में भी बॉलीवुड को लेकर कई सेंसेशनल खबरें दिखाई गई हैं और फ़िल्म इंडस्ट्री पर ढेर सारी डिबेट्स करवाई गई हैं।

    इस बारे में इस स्टेटमेंट में कहा गया, "मीडिया को शीशे में देखना चाहिए और चिंगारियों को हवा देने बंद करना चाहिए। कुछ चीज़ें एडवरटाइजिंग रेवेन्यू और रेटिंग्स से ज़्यादा महत्वपूर्ण होती हैं- मानवीय शिष्टाचार जैसी चीजें। आइए दिखाते हैं कि हम में अभी भी ऐसा कुछ बचा हुआ है।" बॉलीवुड के कई बड़े कलाकारों और फ़िल्म मेकर्स ने इस स्टेटमेंट को सोशल मीडिया पर सपोर्ट किया। देखिए 'प्रोड्यूसर्स गिल्ड' के स्टेटमेंट को सपोर्ट करते बॉलीवुड स्टार्स के पोस्ट: