अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से बड़ी मुसीबत, घर के बाहर इकट्ठा हुए लोग !

    अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से बड़ी मुसीबत

    अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से बड़ी मुसीबत, घर के बाहर इकट्ठा हुए लोग !

    बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के घर जलसा के बाहर आज बुधवार सुबह से विरोध प्रदर्शन हो रहा है। लोग पोस्टर, बैनर लेकर अमिताभ के एक ट्वीट का विरोध कर रहे हैं। दरअसल, अमिताभ ने मुंबई मेट्रो के समर्थन में ट्वीट किया था जिसमें उन्हें मुंबई मेट्रो की तारीफ करते हुए इसे प्रदुषण का समाधान बताया। अमिताभ ने आगे पेड़ लगाने का भी संदेश दिया। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने भी अपने गार्डन में पेड़ लगाए हैं। बस अमिताभ के इसी ट्वीट का विरोध कर रहे हैं लोग।

    अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से बड़ी मुसीबत, घर के बाहर इकट्ठा हुए लोग !

    दरअसल, मुंबई में मेट्रो के काम के लिए आरे जंगल के 2700 पेड़ काटे जाने हैं। जिसका विरोध हो रहा है। इन पेड़ को बचाने के लिए पिछले दिनों श्रद्धा कपूर भी सामने आई थीं।

    अमिताभ बच्चन के एक ट्वीट से बड़ी मुसीबत, घर के बाहर इकट्ठा हुए लोग !

    प्रदर्शनकारियों के मुताबिक मुंबई मेट्रो के सपोर्ट में अमिताभ का ट्वीट करना जंगल कटाई को को बढ़ावा देना है। इसलिए अमिताभ के खिलाफ पोस्टर, बैनर लिए लोग खड़े हुए हैं।