कोरोना काल में जैकलीन फर्नांडिस के योगदान के लिए पुणे पुलिस ने कहा- धन्यवाद

    कोरोना काल में जैकलीन फर्नांडिस के योगदान के लिए पुणे पुलिस ने कहा- धन्यवाद

    कोरोना काल में जैकलीन फर्नांडिस के योगदान के लिए पुणे पुलिस ने कहा- धन्यवाद

    हालिया महामारी ने विभिन्न लोगों को आगे आने और दूसरों की मदद करने का अवसर दिया है। एक ऐसी व्यक्ति जिसने आगे आने और मदद करने का फैसला किया, वह जैकलीन फर्नांडीज है जिन्हें अब पुणे पुलिस ने धन्यवाद कहा है। 

    पुणे पुलिस के ट्विटर अकाउंट से लिखा गया, ''पुणे पुलिस जैकलीन फर्नांडिस का पुणे पुलिस फाउंडेशन के प्रति उनके उदार योगदान के लिए धन्यवाद करती है। आपका ये व्यवहार हमारी टीम को आगे बढ़ने में मदद करेगा जो इस महामारी में फ्रंटलाइन में अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं।''

    जैकलीन ने भी इस ट्वीट का रिप्लाई दिया और कहा, ''मैं पुणे पुलिस को सैलूट करती हूं जो फ्रंटलाइन पर बिना थके काम कर रहे हैं और कोविड से लड़ने में निस्वार्थ होकर अपना योगदान दे रहे हैं। हम इसमें साथ हैं।''

    जैकलिन ने हाल ही में यू ऑनली लिव वन्स (YOLO) नाम से अपना फाउंडेशन लॉन्च किया है, जहाँ कई एनजीओ के साथ मिलकर लोगों की जरूरत को पूरा करने में मदद की जाती है। संगठन ने 1 लाख भोजन, स्ट्रीट एनिमल्स को खाना खिलाने और मुंबई पुलिस के बीच मास्क और सैनिटाइजर डोनेट करने की जिम्मेदारी ली है।

    जैकलीन को लगता है कि समाज के लिए कुछ करने का यह उनका तरीका है और वह हमेशा आगे आने और ज़रूरत में लोगों की मदद करने के लिए तैयार रही हैं। यहां तक ​​कि पिछले साल भी वह आगे आईं और महाराष्ट्र के पथराड़ी और सकुर गांवों के ग्रामीणों के पोषण के लिए 'एक्शन अगेंस्ट हंगर फाउंडेशन' के साथ हाथ मिलाया था।