रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्रेलर: आर माधवन की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होने वाली है कमाल, शाहरुख़ का कैमियो

    रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्रेलर: आर माधवन के डायरेक्शन बन रही फिल्म...

    रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्रेलर: आर माधवन की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होने वाली है कमाल, शाहरुख़ का कैमियो

    लम्बे समय से अगर आप किसी अच्छी साइंस बेस्ड फिल्म का इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज आर माधवन के डायरेक्शन ने बन रही फिल्म रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। ये फिल्म साइंटिस्ट नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है। ट्रेलर में आपको अंतरिक्ष, विज्ञान, देशभक्ती जैसे शब्द सुनाई देंगे जो बहुत पावरफुल लगते हैं।

    रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्रेलर: आर माधवन की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होने वाली है कमाल, शाहरुख़ का कैमियो

    इस ट्रेलर की सबसे बड़ी खासियत शाहरुख़ खान भी है। ट्रेलर शुरू होता है शाहरुख़ खान और आर माधवन की बातचीत से। फिल्म में किंग खान ने कैमियो किया है। साल 2018 में आई फिल्म 'जीरो' के बाद वो अब किसी फिल्म में नज़र आ रहे हैं। ये फिल्म उनके फैंस के लिए भी बेहद खास होगी।

    रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्रेलर: आर माधवन की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होने वाली है कमाल, शाहरुख़ का कैमियो

    ये फिल्म नंबी नारायणन के जीवन में आये उतार चढाव से भरी है। नासा छोड़ कर इसरो में जा कर देश देश सेवा की। अंत में बदनामी, जेल और फेलियर कहा गया। नंबी ने अपने हक के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। वैसे ये वहीं वैज्ञानिक है जिन्हें साल 2019 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था।

    रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट ट्रेलर: आर माधवन की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म होने वाली है कमाल, शाहरुख़ का कैमियो

    आर माधवन इस फिल्म में तीन अलग भूमिकाओं में हैं। उन्होंने नंबी के जीवन के इतने किस्सों कहानियों को एक फिल्म में पिरो दिया है। ये कहानी उन्होंने खुद लिखी है। डायरेक्शन के साथ वैज्ञानिक नंबी का किरदार भी वही निभा रहे हैं। वैसे इस फिल्म से नंबी नारायणन भी सीधे तौर से जुड़े रहे हैं। आर माधवन के काम की हल्की सी झलक देखने के बाद अब इस फिल्म को देखने का इंतजार बढ़ गया है। फिल्म इसी साल रिलीज़ होगी। हालांकि, अभी डेट का एलान नहीं हुआ है। तब तक ये ट्रेलर देखा जा सकता है।