भारत के शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद पर बायोपिक बनाएँगे ‘राँझणा’ डायरेक्टर आनंद एल राय!

    विश्वनाथन आनंद पर बायोपिक बनाएँगे डायरेक्टर आनंद एल राय!

    भारत के शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद पर बायोपिक बनाएँगे ‘राँझणा’ डायरेक्टर आनंद एल राय!

    ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘राँझणा’ जीईसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर आंदन एल राय भारत के शतरंज ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद के जीवन पर फिल्म, यानि बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म का टाइटल अभी अनाउंस नहीं किया गया है मगर माना जा रहा है कि ये फिल्म के बारे मेन ऑफिशियल अनाउंसमेंट कभी भ आ सकती है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए इस खबर की जानकारी दी। फिलहाल ये भी फैसला नहीं लिया गया है कि 51 साल के, पूर्व विश्व चैंपियन, विश्वनाथन आनंद का किरदार स्क्रीन पर कौन निभाएगा।

    आपको बता दें कि पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड ने कई बड़े खेल सितारों के नाम पर फिल्में बनाई हैं। इनमें मिलखा सिंह, महेंद्र सिंह धोनी, मैरी कॉम और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे नाम हैं। बैडमिंटन प्लेयर साइना नहवाल, ओलिम्पिक में पदक जीत चुके अभिनव बिंद्रा और बैडमिंटन से ही पीवी संधु के सफर पर भी बायोग्राफी बनाई जा रही है। बता दें कि आनंद एल राय के आखिरी फिल्म 2018 के अंत में आई शाहरुख खान की ‘ज़ीरो’ थी, जो बॉक्स-ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। इसके बाद से न तो शाहरुख खान और न ही आनंद एल राय अभी तक किसी फिल्म का हिस्सा नहीं रहे।