‘राधे श्याम’: बर्थडे बॉय प्रभास का किरदार ‘विक्रमादित्य’ मशहूर पाल्मिस्ट 'कायरो' से है प्रेरित? टीज़र में छिपे हैं ये गहरे रहस्य...

    ‘राधे श्याम’: टीज़र में छिपे हैं ये गहरे रहस्य...

    ‘राधे श्याम’: बर्थडे बॉय प्रभास का किरदार ‘विक्रमादित्य’ मशहूर पाल्मिस्ट 'कायरो' से है प्रेरित? टीज़र में छिपे हैं ये गहरे रहस्य...

    पैन इंडियन सुपरस्टार प्रभास के 42वें जन्मदिन पर आज, फिल्म ‘राधे श्याम’ के मेकर्स ने उनके किरदार विक्रमादित्य का एक टीज़र शेयर कर दिया है। इस टीज़र में विक्रमादित्य का किरदार तो रहस्यमयी लग ही रहा है मगर जिस तरह के विजुअल नज़र आ रहे हैं वो यकीनन किसी भी बड़ी हॉलीवुड प्रोडक्शन को टक्कर दे सकते हैं। ‘राधे श्याम’ के टीज़र में एक बात स्पष्ट कर दी गई है कि विक्रमादित्य हस्तशास्त्र यानी पाल्मिस्ट्री का एक्सपर्ट है। यहां देखिए टीज़र: 

    पाल्मिस्ट्री एक तरह की ज्योतिष प्रैक्टिस है जिसमें किसी का हाथ देखकर उसका पूरा भविष्य सामने रखा जा सकता है। लेकिन ‘राधे श्याम’ के टीज़र में यह एकमात्र रहस्यमयी चीज़ नहीं है। इस कैरेक्टर वीडियो में विक्रमादित्य के इर्द-गिर्द बहुत सारे सिम्बल और जिज्ञासा जगाने वाले आर्ट फिगर भी नज़र आ रहे हैं।

    लेकिन थोड़ी सी मेहनत करने के बाद हमने इस टीज़र के बारे में, फिल्म की कहानी के बारे में काफी कुछ अंदाजा लगाया है। हम कितने सही साबित होंगे ये तो फिल्म ही बताएगी, लेकिन हमारे सबूत बहुत पुख्ता हैं। आपको बताते हैं प्रभास और पूजा हेगड़े स्टारर ‘राधे श्याम’ के पहले टीज़र में छुपी वो बातें, जो शायद आप नहीं पकड़ पाए होंगे:

    1. विक्रमादित्य और 1975 की एमरजेंसी

    ‘राधे श्याम’: बर्थडे बॉय प्रभास का किरदार ‘विक्रमादित्य’ मशहूर पाल्मिस्ट 'कायरो' से है प्रेरित? टीज़र में छिपे हैं ये गहरे रहस्य...

    ‘राधे श्याम’ के टीज़र में एक डार्क से हिस्से में ध्यान देने पर आपको मशहूर ‘टाइम’ मैगज़ीन का एक कवर नज़र आएगा जिसपर प्रभास की फोटो छपी हुई है। मतलब असल में ये उनके किरदार विक्रमादित्य का फोटो है और उसके साथ हेडलाइन लिखी है- ‘The Man Who Predicted India’s Emergency’ यानी “वह व्यक्ति जिसने भारत की एमरजेंसी की भविष्वाणी की थी”।

    2. ‘विक्रमादित्य’ और कायरो

    ‘राधे श्याम’: बर्थडे बॉय प्रभास का किरदार ‘विक्रमादित्य’ मशहूर पाल्मिस्ट 'कायरो' से है प्रेरित? टीज़र में छिपे हैं ये गहरे रहस्य...

    विक्रमादित्य का किरदार मशहूर पाल्मिस्ट यानी हस्तशास्त्र के उस्ताद ‘कायरो’ की पर्सनालिटी से बहुत इंस्पायर्ड लगता है। 1866 में पैदा हुए विलियम जॉन वार्नर को कायरो के नाम से भी जाना जाता था। कायरो ने भारत में ही ज्योतिष विद्या में विशेषज्ञता हासिल की थी।

    ‘राधे श्याम’ के टीज़र में जितने संकेत मिलते हैं, वे सभी कायरो के जीवन और उनकी पर्सनालिटी से बहुत मेल खाते हैं। हालांकि, ऐसा लगता है कि फिल्म के राइटर्स ने कायरो से प्रेरणा लेकर एक मॉडर्न किरदार गढ़ा है जिसे प्रभास निभा रहे हैं।

    3. मार्क ट्वेन की बात

    ‘राधे श्याम’: बर्थडे बॉय प्रभास का किरदार ‘विक्रमादित्य’ मशहूर पाल्मिस्ट 'कायरो' से है प्रेरित? टीज़र में छिपे हैं ये गहरे रहस्य...

    कायरो से मिलने के बाद, मशहूर अमेरिकन लेखक मार्क ट्वेन ने उनकी विजिटर बुक में इंग्लिश में लिखा था, “Cheiro has exposed my character to me with humiliating accuracy। I ought not to confess this accuracy, still I am moved to do it”।

    [कायरो ने मेरा चरित्र मेरे सामने इतनी सटीकता से खोल कर रख दिया है जो (लगभग) अपमानजनक है। मैं यह सटीकता स्वीकारना नहीं चाहता था, फिर भी मैं ऐसा करने के लिए बहुत प्रभावित हूं।] मार्क ट्वेन की ये लाइन ट्रेलर की एक इमेज में बैकग्राउंड में नज़र आती है, जहां फिल्म के मेकर्स के बैनर हैं।

    4. विक्रमादित्य और प्रेरणा की लव स्टोरी पहले से थी तय

    ट्रेलर के एक सीन में प्रभास जिस सीढ़ी पर चढ़ रहे हैं उसके सहारे के लिए लगे हैंडल पर “VA + P” लिखा हुआ है; जो प्रभास के किरदार प्रभास और पूजा हेगड़े के किरदार प्रेरणा के इनिशियल्स हैं। यानी कहानी में ऐसा हो सकता है कि विक्रमादित्य को पहले से अपनी होने वाली लव स्टोरी का पता हो।

    5. ‘राधे श्याम’ का प्लॉट


    फिल्म के राइटर्स ने विक्रमादित्य के किरदार ले ज्योतिष या हस्तशास्त्र के ज्ञान को गहराई देने के लिए ‘कायरो’ की पर्सनालिटी का इस्तेमाल किया है। इसका सीधा मतलब ये है कि विक्रमादित्य सबकुछ पहले से जान सकता था। ऐसे में ये संभव है कि उसे अपनी प्रेमिका प्रेरणा के जीवन में घटने वाली घटनाओं और किसी बड़ी ट्रेजेडी की जानकारी हो। तो सवाल ये है कि क्या अपनी प्रेमिका को बचाने के लिए विक्रमादित्य प्रकृति के नियमों को तोड़कर, अपने फायदे के लिए अपने ज्योतिष ज्ञान का इस्तेमाल करेगा?

    यकीनन ‘राधे श्याम’ की कहानी अगर ऐसी है तो ये बहुत दिलचस्प होने वाली है और ये एक बहुत यादगार लव स्टोरी साबित होगी। अब हमारी बातें कितनी सही नज़र आ रही हैं, ये जानने के लिए तो ट्रेलर का इंतज़ार करना पड़ेगा!