क्या आपको एक्ट्रेस राधिका आप्टे के बारे में ये बातें पता हैं?
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Pallavi Jaiswal (एडिटोरियल टीम)
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने अपने हर प्रोजेक्ट में अपनी एक्टिंग का जौहर दिखाया है। पुणे से आई राधिका ने 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। राधिका हिंदी के साथ-साथ बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु और मलयालम सिनेमा का भी हिस्सा रही हैं। राधिका उन एक्टर्स में से हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट से इंडस्ट्री को नयी पहचान दी है। आइये आपको बताएं राधिका के बारे में कुछ ख़ास बातें -
- 1/14
राधिका का जन्म 7 सितम्बर 1985 को पुणे में हुआ था!
उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर आसकता से की थी!
- 2/14
राधिका की डेब्यू फिल्म 'वाह लाइफ हो तो ऐसी' थी!
इस फिल्म में उन्होंने शाहिद कपूर की बहन का किरदार निभाया था!
- 3/14
हालाँकि उन्हें फिल्म 'शोर इन द सिटी' से पहचान मिली!
- 4/14
राधिका को फिल्म 'मांझी', 'बदलापुर' और 'हंटर' के लिए जाना जाता है!
- 5/14
वे ट्रेन्ड कत्थक डांसर हैं और उन्होंने लन्दन के ट्रिनिटी लबन कांसेर्वटोइरे ऑफ़ म्यूजिक एंड डांस से कंटेम्पररी डांस सीखा है!
- 6/14
राधिका ने ब्रिटिश म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से 2012 में शादी की थी!
इन दोनों की मुलाकात लन्दन में हुई थी!
- 7/14
उन्होंने 2009 में बंगाली फिल्म 'अंतहीन' के साथ बंगाली सिनेमा में डेब्यू किया था!
- 8/14
इसके साथ ही उन्होंने बंगाली फिल्म 'पोस्टकार्ड', पेंडुलम, लीजेंड आदि में काम किया है!
- 9/14
उन्होंने मराठी में भी बेहतरीन काम किया है!
राधिका ने मराठी फिल्म 'घो माला असला होवा', 'मोर देखने जंगली में',आदि जैसी फिल्मों में एक्टिंग की है !
- 10/14
राधिका 7 भाषाएँ बोल सकती हैं!
उन्हें हिंदी और अंग्रेज़ी के अलावा बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा का ज्ञान है!
- 11/14
उन्हें अपनी बोल्डनेस के लिए भी जाना जाता है!
राधिका ने हमेशा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया है और एक शक्तिशाली महिला के रूप में लोगों को प्रभावित करती रही हैं!
- 12/14
वे विवादों में भी काफी फंसी हैं!
अप्रैल 2015 में राधिका का विडियो व्हाट्सएप पर वायरल हुआ था, जिसमें राधिका अपने शरीर का निचला हिस्सा दर्शाती नज़र आ रही थी! ये अनुराग कश्यप की फिल्म का क्लिप था जो लीक हो गया था!
- 13/14
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को राधिका पर क्रश था!
- 14/14
माना जाता है कि उन्होंने तुषार कपूर को डेट किया है!
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें