राधिका मदन ने दिया था 'स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर' के लिए ऑडिशन, इसलिए हो गई थीं रिजेक्ट

    राधिका मदन ने दिया था 'स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर' के लिए ऑडिशन

    राधिका मदन ने दिया था 'स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर' के लिए ऑडिशन, इसलिए हो गई थीं रिजेक्ट

    टीवी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस राधिका मदन ने कम ही वक़्त में अपना नाम बना लिया। राधिका ने साल 2018 में विशाल भरद्वाज की फिल्म 'पटाखा' से बॉलीवुड में कदम रखा था। उसके बाद 'मर्द को दर्द नहीं होता, अंग्रेजी मीडियम जैसी शानदार फ़िल्में दी। लेकिन क्या आप जानते हैं इस बीच राधिका ने करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर' के लिए भी ऑडिशन दिया था लेकिन रिजेक्ट हो गई।

    इस बारे में उन्होंने बॉलीवुड लाइफ से बात की। उन्होंने बताया ‘मैंने धर्मा के लिए ऑडिशन दिया था। मैंने उन्हें खुद का सबसे खराब ऑडिशन दिया क्योंकि मैं बहुत डरी हुई थी। मैंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए ऑडिशन दिया, लेकिन मुझे बुखार हो गया था और मैंने परफॉर्म किया और मैंने अपनी जिंदगी का सबसे खराब ऑडिशन दिया। इसलिए, मैं उन्हें मुझे कास्टिंग न करने के लिए दोषी नहीं मानूंगी। यह मेरी कॉल थी, मुझे एक मौका मिला, लेकिन मैंने प्रपरफॉर्म नहीं किया और खुद को बाहर कर लिया।‘ इससे पहले राधिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें एक फिल्म से बाहर इसलिए कर दिया गया क्योंकि वो फिल्म किसी स्टारकिड को दे दी गई थी।

    राधिका मदन को उनकी पिछली तीनों फिल्मों में खूब सराहा गया। अन्रेजी मीडियम देख कर तो अमिताभ अब्च्चन इतना खुश हुए थे कि उन्होंने राधिका के लिए अपने हाथ से लिखा नोट और फुल उनके घर भेजे थे। फ़िलहाल राधिका अपने लॉकडाउन में अपने घर पर पियानो सीख रही हैं। लेकिन अगर उनके फ़िल्मी प्रोजेक्ट की बात करें तो वो विक्की कौशल के भाई सनी कौशल के साथ फिल्म शिद्दत में काम कर रही हैं।