राहुल रॉय ने बताया इंडस्ट्री के लोग नहीं चाहते थे वो आशिकी में हीरो बने, महेश भट्ट की जिद्द ने दिलाई पहचान

    राहुल रॉय ने बताया इंडस्ट्री के लोग नहीं चाहते थे वो आशिकी में हीरो बने

    राहुल रॉय ने बताया इंडस्ट्री के लोग नहीं चाहते थे वो आशिकी में हीरो बने, महेश भट्ट की जिद्द ने दिलाई पहचान

    साल 1990 में आई राहुल रॉय और अनु अग्रवाल की फिल्म आशिकी को 30 साल पूरे को गए हैं। इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट कपिल शर्मा के शो पर पहुंची। अपनी फिल्म की हीरोइन अनु अग्रवाल और दोस्त दीपक तिजोरी के साथ कपिल के शो पर पहुंचे राहुल ने कई अनसुने किस्सों के बारे में बताया।

    इस दौरान राहुल ने बताया कि कैसे उनके लुक्स और हेयरस्टाइल की वजह से मेकर्स उन्हें फिल्म में नहीं लेना चाहते थे। राहुल ने कहा- ‘जब मैं महेश भट्ट साहब से पहली बार मिला था, तब उन्हें मेरी हेयर स्टाइल और ड्रेसिंग बड़ी अजीब लगी। वो तभी से मुझे इस फिल्म के लिए साइन करने की बात कर रहे थे, तब इंडस्ट्री के हर एक डायरेक्टर ने मुझे लीड रोल में लेने पर उन्हें वार्निंग दी थी। लोगों का कहना था कि उनका यह एक्सपेरिमेंट फेल हो जायेगा। बहुत लोगों ने कहा था कि मैं हीरो की तरह भी नहीं दिखता हूं। मुझे याद है, तब मेरे बाल बिखरे हुए रहते थे। इससे मेरे चेहरे के एक्सप्रेशंस पूरी तरह ढंक जाते थे। लेकिन भट्ट साहब मुझे फिल्म में लेने की ज़िद पर अड़े थे।’

    राहुल रॉय ने बताया इंडस्ट्री के लोग नहीं चाहते थे वो आशिकी में हीरो बने, महेश भट्ट की जिद्द ने दिलाई पहचान

    अपनी फिल्म की सक्सेस के बारे में बात करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह कभी फिल्मों में काम करेंगे। वो अक्सर महेश भट्ट के साथ कई फिल्म सेट्स पर जाते थे, ताकि वह एक्टरों को देखकर फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की बारीकियां सीख सके। उन्होंने अनुपम खेर, मीनाक्षी शेषाद्री जैसे शानदार एक्टर्स का काम देखा। राहुल कहते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री भले ही उनके खिलाफ बात कर रही थी, लेकिन महेश भट्ट ने हमेशा अपने दिल की सुनी और उन्हें ‘आशिकी’ फिल्म के लिए लीड रोल में कास्ट किया। उसके बाद जो हुआ, वह इतिहास बन गया।

    राहुल रॉय ने बताया इंडस्ट्री के लोग नहीं चाहते थे वो आशिकी में हीरो बने, महेश भट्ट की जिद्द ने दिलाई पहचान

    राहुल ने यह तक बताया कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब उन्हें पता चला था कि लोग इस फिल्म को देखने के लिए इतने ज्यादा एक्साइटेड थे कि वो ब्लैक में 1500 रुपए तक के टिकट खरीद रहे थे। ये उनकी फिल्म की खासियत थी। बता दें, कपिल शर्मा का ये एपिसोड आने वाले शनिवार यानि 9 फ़रवरी को टेलीकास्ट होगा।