राहुल रॉय प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा पर बनाएंगे फिल्म, खुद करेंगे ये किरदार

    राहुल रॉय प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा पर बनाएंगे फिल्म, खुद करेंगे ये किरदार

    राहुल रॉय प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा पर बनाएंगे फिल्म, खुद करेंगे ये किरदार

    भारत में लॉकडाउन की वजह से प्रवासी मजदूरों पर जो मार पड़ी है, उससे शायद ही किसी का दिल न पिघला हो। अपने घर लौटने के लिए ये कामगार लोग दिन भर पैदल चलते हैं, गर्मी में भूखे प्यासे, सड़कों पर बेसहारा सैंकड़ो किलोमीटर। हालांकि अब जब सरकार ने इन्हें बसों से और ट्रेनों से घर भेजना शुरू किया तब भी वहां इनकी बदतर हालत के नजारे देखने को मिले।

    अब इन लोगों की दुर्दशा बॉलीवुड के जरिए पूरी दुनिया को दिखाई जाएगी। एक्टर और बिग बॉस सीजन 1 के विजेता राहुल रॉय इन प्रवासी मजदूरों पर फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसका नाम है- द वॉक। लॉकडाउन खत्म होते ही फिल्म पर काम शुरू हो जाएगा। राहुल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ''मैं प्रोजेक्ट के लिए मैंने नितिन गुप्ता को चुना है, जिन्होंने मुझे 'डेथ ऑफ अंबेस्डर' में डायरेक्ट किया था। 'द वॉक' ह्यूमन ट्रायल की स्टोरी है और दर्दनाक कहानी जो प्रवासी मजदूर झेल रहे हैं। ये दो आदमियों के ऊपर है- रोशन और अजान और उनकी मुंबई से उत्तर प्रदेश तक की। मैं रोशन का किरदार कर रहा हूं।''

    एक्टर ने आगे कहा, ''कोरोनोवायरस महामारी ने हमें एक ऐसी स्थिति में डाल दिया है जिसके लिए कोई भी तैयार नहीं था। जबकि हम में से बहुत से लोग अपने घरों में आराम कर रहे हैं, यह प्रवासी श्रमिक हैं जो सबसे अधिक पीड़ित हैं। उनका जीवित रहना उनकी दैनिक कमाई पर निर्भर करता है। 'द वॉक' से पता चलता है कि जीवन की सादगी से कितनी कठिनाई और दर्द का सामना करना पड़ता है और रोशन और अज़ान घर कैसे पहुंचते हैं। हालांकि फिल्म उनकी यात्रा पर केंद्रित है, उनकी आंखों के माध्यम से, आपको उन सभी प्रवासी श्रमिकों के जीवन की एक झलक मिलती है, जो अपने घर लौटने की कोशिश कर रहे हैं।''