राज कुंद्रा पॉर्न केस: शिल्पा शेट्टी 23 कम्पनियों में हैं डायरेक्टर लेकिन मामले में एक्टिव रोल नहीं!

    राज कुंद्रा पॉर्न केस: शिल्पा शेट्टी का मामले में एक्टिव रोल नहीं

    राज कुंद्रा पॉर्न केस: शिल्पा शेट्टी 23 कम्पनियों में हैं डायरेक्टर लेकिन मामले में एक्टिव रोल नहीं!

    एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को मुंबई पुलिस ने सोमवार, 19 जुलाई की रात पॉर्न कंटेंट बनाने और सर्कुलेट करने के मामले में गिरफ्तार किया। अधिकारीयों ने कन्फर्म किया कि राज इस मामले में मुख्य साजिशकर्ता हैं, और उन्हें 23 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    राज की गिरफ्तारी के तुरंत बाद, मुंबई पुलिस ने ये जांचना शुरू कर दिया था कि क्या उनकी पत्नी, शिल्पा शेट्टी की इस मामले में कोई भूमिका है? अभी तक पुलिस अधिकारियों को कुछ भी ऐसा सबूत नहीं मिला है जो शिल्पा को इस मामले से जोड़ता हो।

    ईटाइम्स के मुताबिक़, मुंबई पुलिस के जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) मिलिंद भारम्बे ने एक बयान में कहा, “हमें अभी तक (शिल्पा शेट्टी का) कोई एक्टिव रोल नहीं मिला है। हम जांच कर रहे हैं। हम पीड़ितों से अनुरोध करेंगे कि वो आगे आएं और मुंबई क्राइम ब्रांच से संपर्क करें और हम उचित कार्रवाई करेंगे”।

    रिपोर्ट्स में बताया गया कि राज कुंद्रा उर्फ़ रिपु सूदन कुंद्रा 9 कम्पनियों में डायरेक्टर के तौर पर लिस्टेड हैं। ‘शिल्पा योग प्राइवेट लिमिटेड’ में भी वो डायरेक्टर हैं, शिल्पा नहीं। शिल्पा खुद 23 कम्पनियों में बतौर डायरेक्टर लिस्टेड हैं। वो पहले भी कई कम्पनियों में डायरेक्टर रही हैं जिन्हें अब आधिकारिक तौर पर बन्द कर दिया गया है।