राज कुंद्रा केस: पुलिस की रेड के दौरान रो पड़ी थी शिल्पा शेट्टी, पति से किया झगड़ा

    राज कुंद्रा केस: पुलिस की रेड के दौरान रो पड़ी थी शिल्पा शेट्टी

    राज कुंद्रा केस: पुलिस की रेड के दौरान रो पड़ी थी शिल्पा शेट्टी, पति से किया झगड़ा

    शिल्पा शेट्टी के पति बिजनेसमैन राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी कंटेंट बनाने और उन्हें एप पर पब्लिश करने के आरोप में  गिरफ्तार किया गया है। राज की गिरफ्तारी 19 जुलाई को हुई थी, जिसके बाद कोर्ट ने उनकी पुलिस कस्टडी 27 जुलाई तक बढ़ा दी। इसी मामले में बिजनेसमैन के बंगले पर छापा भी मारा गया था। छापेमारी के दौरान राज और शिल्पा को आमने सामने बैठा कर पूछताछ की गई थी। इस पूछताछ के दौरान शिल्पा शेट्टी पुलिस वालों के सामने फूट फूटकर रो पड़ी। उनके और राज के बीच जबरदस्त बहस भी हुई।

    मुंबई पुलिस सूत्र के अनुसार-"जिस दिन क्राइम ब्रांच राज कुंद्रा को तलाशी के लिए उनके मुंबई घर ले गई, शिल्पा शेट्टी से भी पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद शिल्पा बहुत परेशान थी। उसकी और कुंद्रा के बीच बहुत बड़ी बहस हुई, वह चिल्लाई और राज से पूछा कि ऐसा करने की क्या ज़रूरत थी। उसने ये सब कुछ क्यों किया। क्राइम ब्रांचे की टीम को एक्ट्रेस को शांत करने के लिए कपल के बीच हस्तक्षेप करना पड़ा।"

    आगे सूत्र द्वारा बताया गया- 'परेशान शिल्पा ने कुंद्रा से कहा कि उनके इस काम की वजह से परिवार का नाम बदनाम हो रहा है और इंडस्ट्री में उनके विज्ञापन रद्द किए जा रहे हैं और परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है। उसने उनसे पूछा कि जब उन्होंने एक मुकाम हासिल किया था तो ऐसे काम करने की क्या जरूरत थी।‘

    आगे कहा गया है कि राज कुंद्रा ने अपने पुराने फोन को मार्च में बदल लिया था। उस फ़ोन में पुलिस को ज्यादा डाटा मिल सकता था। जब पुराने फ़ोन के बारे में राज से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो फोन फेंक दिया गया है। हालांकि, क्राइम ब्रांच की टीम पुराने फोन की तलाश में लगी हुई हैं।


    ये भी कहा जा रहा है कि हॉटशॉट और बॉली फेम एप्स से करोड़ों की कमाई की जा रही थी। इस कमाई का पैसा शिल्पा और राज के जॉइंट अकाउंट में ट्रांसफर हो रहा था। क्राइम ब्रांच ने एक फाइनेंसियल ऑडिटर की नियुक्ति की है जो इनके बैंक अकाउन्ट्स और ट्रांसेक्शन की जांच करेगा। वैसे आज पुलिस राज को सबूतों के साथ कोर्ट में पेश करने वाली है।