राजकुमार राव के अकाउंट भी में कभी थे 18 रु, कपड़े खरीदने के भी नहीं होते थे पैसे

    राजकुमार राव के अकाउंट भी में कभी थे 18 रु

    राजकुमार राव के अकाउंट भी में कभी थे 18 रु, कपड़े खरीदने के भी नहीं होते थे पैसे

    राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म 'मेड इन चाइना' को लेकर चर्चा मे हैं। फिल्म में उनके साथ मौनी रॉय भी लीड रोल मे हैं। राजकुमार राव फिलहाल तुर्रम खां, रुही अफ्जा और द व्हाइट टाइगर में भी नजर आएंगे। उनकी पिछली स्त्री जैसी फिल्मों ने भी खूब तारीफें बटोरी हैं। धीरे धीरे वो भी फिल्मों की हिट मशीनें बनते जा रहे हैं।

    राजकुमार राव का पहले इडस्ट्री में कोई पहले से सपोर्ट नहीं था। उन्होंने अपने बल पर ही अपना मुकाम हासिल किया है और उनकी भी अपनी स्ट्रगल स्टोरी है। उन्हें कई बार रिजेक्ट होना पड़ा। वो मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं। उनके पास एक वक्त स्कूल की फीस देने के पैसे भी नहीं थे और दो साल उनके स्कूल टीचर ने फीस भरी।

    हाल ही में उन्होंने पिंकविला से हुई बातचीत में बताया, ''जब मैं शहर (मुंबई) आया तब हम एक छोटे से घर में रहते थे। मुझे अपने हिस्से के 7 हजार रुपये मुझे अपने खर्चों के लिए हर महीने 15 से 20 हजार रुपयों की जरुरत थी और मुझे नोटिफिकेशन मिला की मेरे अकाउंट में सिर्फ 18 रुपये बचे हैं।''

    उन्होंने आगे कहा कि उनके पास कभी खाने के पैसे नहीं होते थे तो कभी उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो ठीक से एक टीशर्ट भी खरीद पाएं। राजकुमार राव ने बताया, ''मैं प्रेजेंटेशन के बारे में कुछ नहीं जानता था - कैसे दिखना है, क्या पहनना है। काफी पॉल्युशन होता था तो हम बस बैठते थे और एक दूसरे का चेहरा रोज़ वाटर से साफ करते थे।'' तो इतने स्ट्रगल के बाद आखिरकार राजकुमार राव का सपना सच हो ही गया है।