राजपाल यादव को नहीं है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का रोल रिजेक्ट करने का अफ़सोस!

    राजपाल यादव को नहीं है जेठालाल का रोल रिजेक्ट करने का अफ़सोस

    राजपाल यादव को नहीं है ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का रोल रिजेक्ट करने का अफ़सोस!

    बॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक कॉमेडी एक्टर राजपाल यादव ने हाल ही में टीवी कड़े सबसे पॉपुलर और लम्बे चले शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का मुख्य किरदार रिजेक्ट करने के बारे में बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें ‘जेठालाल’ रिजेक्ट करने का अफ़सोस है, तो उन्होंने कहा कि बिल्कुल भी नहीं।

    टीवी पर अगले हफ्ते 13 साल पूरे करने जा रहे ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दिलीप जोशी जेठालाल का किरदार निभाते हैं। रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन से इस बारे में बात करते हुए राजपाल यादव ने कहा, “नहीं नहीं, जेठालाल के कैरेक्टर की पहचान एक अच्छे अदाकार, एक अच्छे कलाकार के हाथों हुई और मैं हर किरदार को किसी कलाकार का किरदार मानता हूं”।

    आगे बात करते हुए राजपाल ने कहा, “हम लोग एक मनोरंजन की मार्किट में हैं तो किसी कलाकार के किरदार में अपने को फिट नहीं करना चाहता”। राजपाल ने कहा कि जो भी किरदार उनके लिए बना है, उन्हें वही करने का सौभाग्य चाहिए। किसी दूसरे कलाकार के ‘रचाए-बसाए’ किरदार को निभाने का मौका वो नहीं लेना चाहते। राजपाल यादव अब ‘हंगामा 2’ में शिल्पा शेट्टी और परेश रावल के साथ नज़र आएंगे।