फिल्म का गाना पूरा करने के लिए राकेश रोशन को गिरवी रखनी पड़ी थी अपनी कार !

    फिल्म का गाना पूरा करने के लिए राकेश रोशन को गिरवी रखनी पड़ी थी अपनी कार !

    बॉलीवुड फिल्मों के लिए वो 70 और 80 का दशक बहुत से बदलावों से भरा था। पहले ही कई बड़े सितारे फिल्मों में छाये हुए थे। ऐसे में फिल्म ‘घर घर की कहानी’ से डेब्यू करने वाले राकेश रोशन उस वक़्त की ऑडियंस के लिए सिर्फ एक सपोर्टिंग एक्टर थे। राकेश रोशन का करियर उतार-चढाव भरा था। जिन फिल्मों से पहचान मिली थी तो उसमें एक्ट्रेसेज का दबदबा था। या यूं कहें कि वो फ़िल्में सिर्फ महिला किरदार के लिए लिखी गई हो। राकेश रोशन का फ़िल्मी सफ़र शुरू तो हुआ साइड हीरो से लेकिन कब वो हीरो, विलेन, कॉमेडियन डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गए कोई समझ नहीं पाया।

    राकेश रोशन के परिवार में एक्टिंग का नहीं संगीत का चलन था। पिता संगीतकार थे। बाद में भाई ने भी संगीत में ही करियर चुना। वहीं राकेश और उनके बेटे ऋतिक रोशन ने तो हीरो बनना ही ठाना।

    फिल्म का गाना पूरा करने के लिए राकेश रोशन को गिरवी रखनी पड़ी थी अपनी कार !

    राकेश रोशन का फ़िल्मी सफ़र संघर्ष और आर्थिक तंगी से भरा रहा। एक बार एक इंटरव्यू के दौरान राकेश ने अपनी फिल्म ‘कामचोर’ से जुड़ा किस्सा बताया था। दरअसल, राकेश और जयाप्रदा को फिल्म के पॉपुलर गाने ‘तुझ संग प्रीत लगाई सजना’ की शूटिंग के लिए उटी जाना था। इस फिल्म को वो खुद ही प्रोड्यूस कर रहे थे। लेकिन उनके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो उटी जाने का खर्चा उठा सके। इसलिए उन्होंने अपने सबसे फेवरेट कार को गिरवी रख दिया था। और उन्हें उससे जो पैसे मिले थे। उससे वो उटी में गाना शूट कर के आये। बाद में गाना और फिल्म दोनों हिट रहा। और फिल्म रिलीज़ के बाद उन्होंने अपनी गिरवी रखी कार वापस ली।