राखी और राकेश सावंत फ्रॉड केस: एक्ट्रेस बोलीं पब्लिसिटी स्टंट है, लीगल टीम जल्द लेगी एक्शन

    राखी और राकेश सावंत फ्रॉड केस: एक्ट्रेस बोलीं पब्लिसिटी स्टंट है

    राखी और राकेश सावंत फ्रॉड केस: एक्ट्रेस बोलीं पब्लिसिटी स्टंट है, लीगल टीम जल्द लेगी एक्शन

    राखी सावंत और उनके भाई राकेश सावंत पर दिल्ली के विकास पुरी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। शैलेश श्रीवास्तव नाम के शख्स ने उन पर ये केस धोखाधड़ी के आरोप में दर्ज करवाया है। इस मामले पर अब राखी सावंत का रियेक्शन आया है।

    स्पॉटबॉय से बात करते हुए राखी सावंत ने कहा, ''इससे मेरा कोई लेना देना नहीं है, मेरी लीगल टीम जल्द ही मानहानि का मुकदमा करेगी। ये एक पब्लिसिटी स्टंट है और हमारी लीगल टीम एक्शन लेगी।''

    पॉर्टल ने राकेश से भी बात की। उन्होंने कहा, ''मैंने 2017 में इंस्टीट्यूट रेनोवेशन के लिए 3 लाख रुपये लगाए थे। लेकिन इससे पहले कि हम इंस्टीट्यूट ओपन करते, मुझे मां के पेट के ऑपरेशन के लिए मुंबई लौटना पड़ा। मैं यहां एक महीने था और जब मैं वापस दिल्ली गया, मुझे पता चला कि वो जगह किसी सरदार जी को किराए पर दे दी गई है। तो जब मुझे मेरी मां के लिए जल्दबाजी में मुंबई आना था, मैं अपनी चैक बुक्स और कुछ और सामान दिल्ली में भूल गया था और वो खो गया। मैंने यहां तक कि चेक बुक्स और बाकी सामान मिसिंग होने की रिपोर्ट भी लिखवाई थी। मैंने अपने बैंक को भी सभी ट्रांजेक्शन्स बंद करने को कहा था।''

    जब राकेश से राखी सावंत के कनेक्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ''राखी का इससे कुछ लेना देना नहीं है। उसे डील के बारे में कुछ नहीं पता। मैंने दिल्ली लौटकर शैलेंद्र को कई बार कॉल किया, उस समय उन्होंने मेरा कॉल नहीं उठाया। और अब, जब राखी बिग बॉस से बाहर आ गई हैं तो वो मेरी पुरानी चेक बुक्स दिखाकर पब्लिसिटी ले रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि मैंने फ्रॉड किया है।''

    ये मामला साल 2017 को बताया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एफआईआर दर्ज करवाने वाले शख्स का नाम शैलेश श्रीवास्तव है जो वीआरएस प्राप्त बैंक कर्मचारी रह चुके हैं। राज खत्री नाम के शख्स ने राखी के भाई राकेश सावंत से उनकी मुलाकात कराई थी। प्लान था कि दोनों मिलकर फिल्म प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म बाबा गुरमीत राम रहीम की कहानी पर आधारित होगी। इतना ही नहीं विकासपुरी इलाके में एक डांस इंस्टीट्यूट खोलने को लेकर भी बात हुई थी, जिसमें राखी सावंत आतीं।

    इसके बाद राकेश सावंत और राज खत्री ने पहले शैलेश से राखी के नाम पर 6 लाख रुपये लिए और बाद में उन्हें 7 लाख का पोस्ट डेटेड चेक भी दिया था। लेकिन शैलेश जब चेक भुनाने ले गए तब पता चला कि इस पर साइन नकली हैं। यहां तक कि एग्रीमेंट पर भी साइन नकली थे, इसलिए एग्रीमेंट भी सही नहीं माना गया। इसके बाद शैलेश को राखी सावंत, राकेश और राज खत्री पर एफआईआर दर्ज कराई।