रामगोपाल वर्मा ने कोरोना-पॉजिटिव वाले 'अप्रैल फूल' जोक पर कहा- मैं बोर हो रहा था!

    रामगोपाल वर्मा ने कोरोना वाले 'अप्रैल फूल' जोक पर कहा- मैं बोर हो रहा था!

    रामगोपाल वर्मा ने कोरोना-पॉजिटिव वाले 'अप्रैल फूल' जोक पर कहा- मैं बोर हो रहा था!

    पूरी दुनिया इस समय कोरोनावायरस से दुखी है और इस महामारी को और ज्यादा बुरी तरह से फैलने से रोकने के लिए मेहनत कर रही है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं और सोशल डिस्टेंसिंग प्रैक्टिस कर रहे हैं। अब जब इतना मुश्किल दौर है तो दुनिया को पॉजिटिव बने रहना और हँसते रहना तो और भी ज्यादा ज़रूरी हो गया है। हो ये रहा है कि कोरोनावायरस बहहुत सारे मज़ाक और मीम्स का भी हिस्सा बन गया है, लेकिन किसी मज़ाक मो कितना आग्गे ले जाना है या भी तो देखने वाली बात होती है न! बॉलीवुड डायरेक्टर 1 अप्रैल को ‘अप्रैल फूल’ का जोके लिखते-लिखते इसी तरह थोड़ा ज्यादा आगे चले गए थे, जिसके लिए ट्विटर यूज़र्स ने उनकी खोज-खबर ले डाली और बुरी तरह ट्रोल कर दिया। वर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मेरे डॉक्टर ने मुझे जस्ट बाताया है कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं।’

    इस पर लोगों को लगा कि वो गंभीर हैं और कई लोग चिंता में आ गए। मगर कुछ देर बाद रामू ने लिखा, ‘निराश करने के लिए माफ़ी, लेकिन अब वो बता रहा है कि ये अप्रैल-फूल जोक था! ये उसकी गलती है मेरी नहीं!’ इस बात पर तो लोगों का जजों गुस्सा भड़का कि मतलब क्या ही कहें!

    अब मिड-डे से बात करते हुए रामगोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट के बारे में बात करते हुए कहा है, ‘ऐसे ख़राब वक़्त में होश में रहनेका एक ही तरीका है, मज़ाक करते रहना, वरना हम डिप्रेशन में चाले जाएंगे। मुझे पता था कि मैं इसके लिए ट्रोल हो जाऊंगा। मुझे पता चला है कि मेरे खिलाफ गलत जानकारी फैलाने की शिकायत भी दर्ज कराई गई है। लेकिन वो सिर्फ़ एक अप्रैल-फूल जोक था और कुछ भी नहीं।’ जब रामू से पूछा गया कि उन्हें ये चिंता नहीं हुई कि उनके फैन्स आहत होंगे। तो उन्होंने कहा, ‘मैं बोर हो रहा था इसलिए ऐसा किया।’ भाईसाब, आपके बोर होने के चक्कर में बन्दों की साँस अटक गई थी, ऐसा तो मत करो सर!