कंगना की फिल्म 'अपराजिता अयोध्या' का हिस्सा होगा राम मंदिर भूमि पूजन, ऐसी होगी कहानी!

    कंगना की फिल्म का हिस्सा होगा राम मंदिर भूमि पूजन

    कंगना की फिल्म 'अपराजिता अयोध्या' का हिस्सा होगा राम मंदिर भूमि पूजन, ऐसी होगी कहानी!

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर की नींव रखने के साथ ही आज के दिन को भारत के लिए ऐतिहासिक बना दिया है। इस मौके पर जहां पूरे देश मे हर्षोल्लास का माहौल है, तो बॉलीवुड भी इस ऐतिहासिक दिन पार अपनी खुशी जाहीर करने से पीछे नहीं हट रहा। हाल ही मे सुशांत सिंह राजपूत के लिए न्याय की जोरदार मांग उठाने के बाद से चर्चा मे रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने राम मंदिर को लेकर अपने विचार रखे हैं, और अपनी अगली फिल्म के बारे मे बात की है जो राम मंदिर पर ही आधारित है।

    कंगना की फिल्म 'अपराजिता अयोध्या' का हिस्सा होगा राम मंदिर भूमि पूजन, ऐसी होगी कहानी!

    पिंकविला से बात करते हुए कंगना ने कहा, ‘मुझे व्यक्तिगत तौर पर ये लगता है कि हमें अब- रोटी, कपड़ा और मकान, से ऊपर उठने की और इस बात पर ध्यान लगाने की ज़रूरत है कि एक समाज के तौर पर हमारी क्या कमियां हैं और उन्हें दूर करना चाहिए। मेरे लिए, एक मंदिर सिर्फ ईंटों, खंभों या एक ढांचे तक सीमित नहीं है। ये उस चीज़ का चिन्ह है जिसे हमारी सभ्यता सर्वोपरि मानती है। राम एक भगवान नहीं हैं, बल्कि पुरुषोत्तम हैं- एक सिद्ध पुरुष।’ राम मंदिर के 600 साल की यात्रा पर कंगना एक फिल्म बनाने जा रही हैं जिसका नाम ‘अपराजिता अयोध्या’ है। उनकी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ के राइटर के वी विजयेन्द्र प्रसाद ‘अपराजिता अयोध्या’ की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।

    फिल्म के बारे मे बात करते हुए कंगना ने बताया, ‘ये मंदिर 600 साल का संघर्ष है यहाँ तक कि जब बाबर ने हमला करके इसे ढहा दिया था। इसके बाद 72 युद्ध लड़े गए और पहले विद्रोह के दौरान अंग्रेजों ने इसका इस्तेमाल किया था जब इसे हिन्दू और मुस्लिम मे विभाजित कर दिया गया। क्योंकि हिन्दू और मुस्लिम स्वतन्त्रता के लिए लड़ रहे थे और ये उन्हें बांटने की एक कोशिश थी।’ कंगना ने बताया कि उनकी फिल्म में कई मुस्लिम किरदार होंगे जिन्होने राम मंदिर के पक्ष में जंग लड़ी। तो ये श्रद्धा, भक्ति और सबसे ऊपर देश में एकता की कहानी होगी। राम राज्य एक धर्म से परे है और अपराजिता अयोध्या इसी बारे में होगी। ये एक बहुत मुश्किल स्क्रीनप्ले है क्योंकि ये 600 साल का सफर तय करता है और राम मंदिर का भूमि पूजन इसका हिस्सा होगा।’