फिल्म से पहले इस एड में नज़र आयेंगे आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, वीडियो हो रहा है वायरल !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas (एडिटोरियल टीम)
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की जोड़ी को फिल्म ब्रहमास्त्र में देखने में अभी थोडा वक़्त है। इससे पहले दोनों एक विज्ञापन में जरुर नज़र आने वाले हैं। दोनों का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां दोनों को ट्रेन में बैठे हुए देखा जा सकता है। खबरों की माने तो ये एक चिप्स का विज्ञापन है जो जल्द टीवी पर नज़र आयेंगा।
इस छोटे से क्लिप में रणबीर और आलिया ट्रेन में डब्बे में बैठे बातें करते नज़र आ रहे हैं।
बता दें, दोनों अगले साल फिल्म ब्रह्मास्त्र में नज़र आने वाले हैं। ये एक अलग तरह की फिल्म होगी जिसे 3 पार्ट में रिलीज़ किया जायेगा। पहला पार्ट अगले साल रिलीज़ होगा। वैसे इस फिल्म से ज्यादा चर्चे तो इनके अफेयर के हो रहे हैं। खबरे तो ये भी है कि दोनों अगले साल तक शादी कर सकते हैं। अब ये खबर सच है या झूठ वक़्त आने पर पता चल ही जायेगा। फ़िलहाल तो इस एड का इंतजार हो रहा है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें