फिल्म बैजू बावरा के लिए रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली 13 साल बाद आएंगे साथ?

    बैजू बावरा के लिए रणबीर और भंसाली 13 साल बाद आएंगे साथ?

    फिल्म बैजू बावरा के लिए रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली 13 साल बाद आएंगे साथ?

    रणबीर कपूर ने बॉलीवुड में अपना करियर साल 2007 में फिल्म सांवरिया से शुरू किया था। उनकी इस फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में सोनम कपूर लीड रोल मे थीं। अब लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो रणबीर और भंसाली एक बार फिर 13 साल बाद फिल्म बैजू बावरा में काम करने वाले हैं।

    भंसाली ने फिल्म का ऐलान पिछले साल किया था। हालांकि अभी वो आलिया भट्ट के साथ फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी में बिजी हैं। पहले रिपोर्ट्स आई थीं कि बैजू बावरा के लिए रणवीर सिंह, सलमान खान और यहां तक कि शाहरुख खान को भी लिया जा सकता है। लेकिन अब लगता है कि डायरेक्टर ने रणबीर के साथ काम करने का मन बना लिया है। ये फिल्म एक म्यूजिकल ड्रामा है।

    फिल्म बैजू बावरा के लिए रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली 13 साल बाद आएंगे साथ?

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने कहा, ''रणवीर और संजय लीला भंसाली एक फिल्म के लिए चर्चा कर रहे थे, लेकिन अब वो नहीं हो सकता। भंसाली दोबारा रणबीर के साथ जुड़ेंगे। फिल्म में दो मेन लीड हैं, एक बैजू और दूसरा तानसेन। रणबीर कपूर इस पीरियड ड्रामा में बैजू का रोल करेंगे। हाल ही में वो फिल्ममेकर से उनके ऑफिस में मिले हैं जहां वो मौखिक तौर पर प्रोजेक्ट के लिए राजी हो गए हैं। एक्टर की टीम बाकी फॉर्मेलिटीज पर काम कर रही है।''

    सोर्स ने आगे बताया कि अभी फिल्म के लिए कोई तारीख निर्धारित नहीं की है लेकिन फिल्म की शूटिंग गंगूबाई काठियावाड़ी खत्म होने के बाद 2021 के सेकेंड हाफ से शुरू हो सकती है। वैसे क्या आप कोई अंदाजा लगा सकते हैं कि तानसेन का रोल कौन कर सकता है?