रोंगटे खड़े कर देने वाला है रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का ट्रेलर !

    रोंगटे खड़े कर देने वाला है रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' का ट्रेलर !

    अप्रैल महीने में रणबीर कपूर की फिल्म ‘संजू’ का टीज़र रिलीज़ हुआ था। 1 मिनट के उस टीज़र को ऑडियंस की तरफ से जबरदस्त रिस्पोंस मिला, जिसके बाद से ही फिल्म के ट्रेलर का इंतजार किया जा रहा था। लोग जानना चाहते हैं, कि आखिर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी कुछ मिनटों के ट्रेलर में संजय दत्त की कहानी को कैसे बता पाएंगे। आखिरकार लम्बे इंतजार के बाद ‘संजू’ का ट्रेलर रिलीज़ हो गया और इस ट्रेलर को देखने के दौरान आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे।

    यहां जानिए रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' की पूरी स्टारकास्ट !

    फिल्म ‘संजू’ के इस ट्रेलर में उनके पहली बार ड्रग्स लेने की कहानी से लेकर उनके 308 अफेयर्स, विदेशी सड़कों पर शराब पी कर भागने और उनके अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन को शानदार तरीके से दिखाया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद आप संजय दत्त के उस दौर में चले जायेंगे जब वो बदनाम हुआ करते थे।

    इन कारणों से विवादों में पड़ सकती है 'खलनायक' संजय दत्त की बायोपिक !

    ट्रेलर की शुरुआत होती है जहां संजय दत्त बने रणबीर कपूर अपनी अत्मकथा सुनाते हैं। जिसमें वो पहला डायलॉग बोलते हैं ‘मैं बेवड़ा हूँ, ठरकी हूँ, सब हूँ, लेकिन टेररिस्ट नहीं हूँ’। इस डायलॉग को सुनने के बाद ये साफ़ समझ आ रहा है कि इस फिल्म में संजय दत्त की छवि को साफ़ बनाये रखने की पूरी कोशिश की गई है।

    रणबीर कपूर की फिल्म 'संजू' के टीज़र पर ये रहा बॉलीवुड का रिएक्शन !

    रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' का टीज़र आपका दिल जीत लेगा !

    ट्रेलर के अगले सीन में एक पुलिस ऑफिसर संजय दत्त को मारते-पिटते दिख रहा है। उनके जेल के दिनों में टॉयलेट का गंदे पानी में उन्हें बैठे हुए दिखाया गया है। इस सीन को देखने के बाद आप सोच में पड़ जायेंगे कि एक इतने बड़े परिवार से आने वाला हीरो, जिसने अभी तक चकाचौंध भरी जिंदगी देखी थी उसे अचानक कालकोठरी में सालों बिताने पड़ते हैं।

    अगले हिस्से में उनके अफेयर का भी खुलासा होता है जहां सोनम कपूर जो टीना मुनीम के किरदार में हैं। वो संजय दत्त से अपने मंगलसूत्र के बारे में पूछती दिखाई दे रही हैं। विक्की कौशल को भी एक बड़े रोल में दिखाया गया है जहां वो शुरू से लेकर अंत तक उनके साथ ही दिखाई देते हैं। विक्की के किरदार को देख कर ये तो साफ़ हो गया है कि वो कुमार गौरव रोल नहीं प्ले कर रहे है। कुछ सेकंड के लिए अनुष्का शर्मा को घुंघरालू बालों और नीली आँखों में दिखाया गया है। वो संजय दत्त की वकील बनी है। वहीं उनके माँ-बाप के रूप में परेश रावल और मनीषा कोइराला हैं।

    इस पूरे ट्रेलर और फिल्म की कहानी में भी शायद संजय दत्त के उन दिनों को दिखाया गया है, जिसके बारे में कोई नहीं जानता। उनके अर्श से फर्श पर पहुंचने की कहानी जिसमें गिरने के बाद वो उठता है, सीखता है और फिर लड़कर वापसी करता है। ये कहानी है संजू की। डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने थोड़े ड्रामेटिक तरीके से संजू की जिन्दगी के हर पहलु को छूने की कोशिश की है। साथ ही उनकी जिन्दगी में अहम् स्थान रखने वाले लोगों को भी कुछ किरदारों के माध्यम से दिखाया गया है। जैसे फिल्म के टीज़र और ट्रेलर को धमाकेदार रिस्पोंस मिल रहा है उसे देख कर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म ‘संजू’ इस साल की सबसे बड़ी फिल्म होगी।

    देखिये ये ट्रेलर-