रणबीर कपूर नहीं थे 'रॉकस्टार' के लिए डायरेक्टर इम्तियाज की पहली पसंद, जानिए

    रणबीर कपूर नहीं थे 'रॉकस्टार' के लिए डायरेक्टर इम्तियाज की पहली पसंद

    रणबीर कपूर नहीं थे 'रॉकस्टार' के लिए डायरेक्टर इम्तियाज की पहली पसंद, जानिए

    11 नवंबर 2011 को रिलीज़ हुई रणबीर कपूर और नर्गिस फाखरी की फिल्म 'रॉकस्टार' को 10 साल पूरे हो गये हैं। इस फिल्म ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिला था। साथ ही ये फिल्म रणबीर के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई। फिल्म की कहानी हो या म्यूजिक हर मायनों पर ये फिल्म शानदार रही। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर इम्तियाज अली की पहली पसंद रणबीर नहीं थे।

    हाल में एक इंटरव्यू में इम्तियाज अली ने इस बात का खुलासा किया कि फिल्म 'रॉकस्टार' के लिए रणबीर उनकी पहली पसंद नहीं थे। उन्होंने हमारी सहयोगी वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा-अगर 10 साल बाद भी किसी फिल्म की चर्चा हो रही है और उसके किरदारों और परिस्थितियों के बारे में बात की जा रही है, तो यह बहुत शानदार बात है। मुझे लगता है कि एक फिल्म उसके प्रोड्यूसर्स से ज्यादा उसके दर्शकों की होती है। मुझे पता है कि ऐसे लोग हैं जो मुझसे ज्यादा फिल्म के मालिक हैं। मैंने रणबीर के एक्टर बनने से पहले ही रॉकस्टार बनाने की कोशिश शुरू कर दी थी। इसलिए, मैं इस किरदार को निभाने के लिए दूसरे एक्टर के बारे में सोच रहा था। जब मैं रणबीर से मिला तो उन्हें रॉकस्टार की कहानी अजीब तरह से पता थी। जब उसने मुझे कहानी सुनाना शुरू किया, तो मैंने उसमें जॉर्डन को देखा।" तो ऐसे रणबीर को रॉकस्टार मिली।

    वैसे ये दूसरा एक्टर कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान थे। दरअसल, नेहा धूपिया के साथ एक ऑनलाइन बातचीत में सैफ ने खुलासा किया था कि उन्हें इम्तियाज अली ने ‘रॉकस्टार’ ऑफर की थी। लेकिन बाद में उन्होंने एक्टर के साथ मिलकर ‘लव आज कल’ बना ली। अगर सैफ जॉर्डन के किरदार में होते तो क्या आप तब भी फिल्म को उतना ही पसंद करते? कमेंट में बताइए।