रणधीर कपूर आईसीयू से आए बाहर, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

    रणधीर कपूर आईसीयू से आए बाहर, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

    रणधीर कपूर आईसीयू से आए बाहर, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी

    वेटरन एक्टर रणधीर कपूर का कोरोना का इलाज चल रहा है। उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था लेकिन अब वो आईसीयू से बाहर आ गए हैं। 74 साल के रणधीर को इस हफ्ते कोरोना होने पर कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

    रणधीर कपूर ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ''मैं काफी ठीक हूं। मैं एक दिन के लिए आईसीयू में था और उन्होंने मुझे बाहर निकाल लिया क्योंकि मुझे सांस की दिक्कत या ऑक्सीजन की जरूरत महसूस नहीं हो रही थी। मेरा तापमान काफी ज्यादा था। मैं अब ठीक हूं।''

    उन्होंने बताया कि वो जल्द ही डिस्चार्ज हो जाएंगे। रणधीर ने कहा, ''मैं बाहर आने के लिए व्याकुल हूं। मेरे बच्चों ने अस्पताल में आने के लिए मुझे कहा था।''

    बता दें कि रणधीर कपूर ने कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज ले लिए थे, फिर भी उन्हें कोरोना हो गया। एक्टर के साथ उनके स्टाफ के पांच सदस्यों को भी कोरोना हो गया था और उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    रणधीर कपूर अपनी अहम फिल्मों 'हाथ की सफाई', 'कल आज और कल', 'जवानी दीवानी', 'रामपुर का लक्ष्मण' और 'चाचा भतीजा' के लिए जाने जाते हैं।