रणधीर कपूर ने गलती से शेयर की करीना और सैफ के दूसरे बेटे की तस्वीर; कुछ ही मिनटों में हुई वायरल!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
करीना कपूर और सैफ अली खान के घर नन्हें मेहमान को आए हुए एक महीने से ज़्यादा का समय हो गया है। करीना ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया और इसके साथ ही 3 साल के तैमूर बड़े भाई बन गए। अब जहां तैमूर सोशल मीडिया के चहेते बन चुके हैं, वहीं फैंस उनके छोटे भाई की तस्वीर के लिए तभी से इंतज़ार कर रहे हैं। सबसे छोटे पटौदी प्रिंस की फोटोज़ को लेकर सैफ और करीना भी बहुत सावधानी बरत रहे हैं। लेकिन फिर भी फैंस को एक सरप्राइज़ तब मिला जब सैफ और करीना के दूसरे बेटे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। दरअसल, करीना के डैडी रणधीर कपूर ने सोशल मीडिया पर दो बच्चों की फोटो का एक कोलाज शेयर किया था।

दोनों बच्चों में से एक तैमूर लग रहे थे, दूसरी फोटो उनके छोटे भाई की है। लाइट कलर टी-शर्ट और ब्राउन बालों के साथ वो बेहद क्यूट लग रहे थे। वो बहुत हद तक अपने बड़े भाई तैमूर से मिलते-जुलते से लग रहे हैं। जहां सैफ और करीना अभी भी अपने दूसरे बच्चे के लेई नाम फ़ाइनल कर रहे हैं, वहीं रणधीर साहब की पोस्ट ने सोशल मीडिया पर तूफान मचा दिया है। हालांकि उन्होने कुछ ही मिनट्स में ये फोटो डिलीट भी कर दी, मगर ताबतक तो जनता ये फोटो उठा चुकी थी।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Saina रिव्यू
स्पोर्ट्स बायोपिक को बॉलीवुड का सबसे सुरक्षित फार्मूला माना जा सकता है। 'साइना' में भी कमोबेश वही मसाल... और देखें
Pagglait रिव्यू
कुछ दिनों पहले सान्या मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘पगलैट’ का ट्रेलर सामने आया था। ये ट्रेलर देखने के बाद मुझे... और देखें
Mumbai Saga रिव्यू
जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी फिल्म ‘मुंबई सागा’ आज रिलीज़ हो गई है। संजय गुप्ता के डायरेक्शन में बनी इस ... और देखें