रंग दे बसंती के राइटर ने कहा आमिर कि फिल्म में स्पॉटबॉय को उनसे ज्यादा पैसे मिले

    रंग दे बसंती के राइटर ने कहा आमिर कि फिल्म में स्पॉटबॉय को उनसे ज्यादा पैसे मिले

    रंग दे बसंती के राइटर ने कहा आमिर कि फिल्म में स्पॉटबॉय को उनसे ज्यादा पैसे मिले

    रंग दे बसंती के राइटर कमलेश पांडे ने रविवार को एक इवेंट में कहा कि आमिर खान की इस फिल्म को बनाने के लिए इतने इच्छुक थे कि उन्होंने स्क्रिप्ट लिखने के लिए काफी कम पैसे लिए। अपने 30 साल के करियर में पांडे ने कई हिट फिल्में लिखी हैं, जिनमें सौदागर, तेजाब और दिल्ली 6 जैसी फिल्में भी शामिल हैं।

    स्क्रीनराइटर्स एसोसियेशन (SWA) के एक सेशल में उन्होंने कहा, ''एक्टर्स अपनी फीस खुद तय करते हैं, ऐसे में कोई राइटर को भी अपनी मेहनत के हिसाब से तय करना चाहिए। उदाहरण के तौर पर, मैं रंग दे बसंती लिखने में एक साल लगाया और इससे फाइनल बनने में 6 साल लग गए। जो पैसे मुझे मिले, उससे ज्यादा तो स्पॉटबॉय को मिले।''

    उन्होंने कहा, ''हालांकि मैं दुखी नही हूं। मैं इसलिए राजी हुआ क्योंकि किसी भी कीमत पर मुझे ये फिल्म बनानी थी। ये मेरा फैसला था क्योंकि मैं ये एफॉर्ड कर सकता था। मैं कम पैसे पर काम कर सकता था।''

    राइटर ने अपने बारे में बताया कि उन्होंने 1992 तक विज्ञापनों के लिए लिखा, टीवी और फिल्मों के लिए लिखा। उनके लिए शुरुआत में पैसा सबसे ज्यादा जरूरी नहीं था। उन्होंने कहा कि इस शहर में किसी नए राइटर के लिए सिर्फ राइटिंग पर निर्भर रहना काफी दिक्कत भरा होगा।