रानी मुखर्जी एंड टीम को नहीं मिला नॉर्वे का वीज़ा; अब एस्टोनिया में शूट होगी ‘मिसेज़ चैटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’?

    रानी मुखर्जी एंड टीम को नहीं मिला नॉर्वे का वीज़ा

    रानी मुखर्जी एंड टीम को नहीं मिला नॉर्वे का वीज़ा; अब एस्टोनिया में शूट होगी ‘मिसेज़ चैटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’?

    बस कुछ ही दिन पहले खबर आई थी कि रानी मुखर्जी अपने अगले शूट के लिए नॉर्वे जाने वाली हैं। रानी की अगली फिल्म ‘मिसेज़ चैटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे’ है और मेकर्स इस फिल्म को जितना हो सके ऑथेंटिक रखना चाहते हैं। चूंकि फिल्म की कहानी में नॉर्वे की सेटिंग बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए फिल्म को वहीं पर शूट करने का प्लान किया गया था। लेकिन अब इस प्लान के रास्ते में एक बहुत बड़ा रोड़ा आ गया है।

    मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, डायरेक्टर आशिमा छिब्बर अब फिल्म की कास्ट और क्रू के साथ एस्टोनिया जाएंगी। एक सूत्र ने रिपोर्ट में बताया, “नॉर्वे प्रोड्यूसर निखिल अडवाणी और डायरेक्टर की ओरिजिनल चॉइस था। वो अपने मटेरियल से जितना हो सके इमानदार रहना चाहते थे। लेकिन मौजूदा हालातों में वीज़ा मिलना टीम के लिए एक बहुत मुश्किल कम हो गया। मेकर्स बहुत लंबा इंतज़ार नहीं करना चाहते क्योंकि इस फिल्म के लिए प्रेप बहुत भारी होना है। इसलिए उन्होंने एमे एंटरटेनमेंट और ज़ी स्टूडियोज़ को सभी ज़रूरी परमिशन मिलने के बाद एस्टोनिया में, बायो-बबल में शूट करने का फैसला किया”।

    फिल्म की कहानी 2011 की एक सच्ची घटना पर है जब अपने बच्चे की केयर करने में अनफिट घोषित किए जाने के बाद एक मां ने पुरे देश से लड़ाई लड़ी थी।