पत्नी रानी मुखर्जी के साथ कैमरे में कैद हुए आदित्य चोपड़ा, यूं मुहं छुपाते रहे !
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Usha Shrivas
ऐसा कम ही होता है जब बॉलीवुड की रानी एक्ट्रेस रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा के साथ किसी पब्लिक इवेंट पर नज़र आई हो। और उसकी वजह है आदित्य का कैमरे और सोशल मेडिया से दूरी बनाये रखना। आदित्य ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फ़िल्में बनाई हैं लेकिन वो कभी किसी अवार्ड फंक्शन या पार्टी में नज़र नहीं आये। और ना ही कभी रानी और उनकी शादी की कोई तस्वीर सामने आई हो। यहां तक की बेटी आदिरा की बर्थडे पार्टी से भी वो नदारत रहे। लेकिन अब जो फ़ोटोज़ सामने आई है उसमें रानी और आदित्य साथ में नज़र आ रहे हैं। हालांकि आदित्य ने फिर भी अपना चेहरा छुपाने की पूरी कोशिश की। लेकिन कैमरों की नज़रों से भी कोई छुप पाया है क्या।
ये तस्वीरें करण जौहर के घर के बाहर से ली गई हैं-




- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें
Saina रिव्यू
स्पोर्ट्स बायोपिक को बॉलीवुड का सबसे सुरक्षित फार्मूला माना जा सकता है। 'साइना' में भी कमोबेश वही मसाल... और देखें