रणवीर सिंह ने शेयर किया 'सर्कस' के सेट से 'देश के सबसे सीरियस स्टंट डायरेक्टर' का मज़ेदार वीडियो!
रणवीर सिंह ने शेयर किया 'सर्कस' के सेट से मज़ेदार वीडियो!
रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी का ब्लॉकबस्टर ‘सिम्बा’ में काम देखकर लोग हैरान रह गए थे। दोनों ने पहली बार साथ काम किया था और ऐसी धमाकेदार फिल्म बनाई थी कि जनता पूरी फिल्म के दौरान थिएटर में सीटियों और तालियों की बौछार करती रही। और ये फिल्म देखने के बाद तो ये तय था कि रोहित और रणवीर ‘मेड फॉर ईच अदर’ हैं और यही बात दोनों की अगली फिल्म ‘सर्कस’ के शूट पर भी नज़र आ रही है। ‘सर्कस’ रोहित शेट्टी की मेगा बजट कॉमेडी है जिसपर रणवीर ने काम करना शुरू कर दिया है। लेकिन ये दोनों जहां एक साथ हों वहाँ काम के साथ ज़बरदस्त मस्ती न हो ऐसा कैसे हो सकता है। रणवीर ने सर्कस के सेट्स से ‘देश के सबसे सीरियस स्टंट डायरेक्टर’ रोहित शेट्टी का एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखने के बाद लोग हंस-हंस कर लोटपोट हुए जा रहे हैं।
View this post on Instagram
इस वीडियो में रणवीर पहले हमें कैमरा घुमाकर सेट पर खड़ी सारी विंटेज कारें दिखाते हैं और फिर उनका फोकस रोहित की तरफ जाता है जो विंटेज कारों में से एक का मिनी मॉडल है। वीडियो देखकर ये कह पाना बहुत मुश्किल नहीं है कि ये कार रोहित के लिए यकीनन काफी, बल्कि बहुत ज़्यादा छोटी है। रणवीर कैमरे के पीछे अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे, और वीडियो देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे!