रणवीर सिंह की '83' 25 जून को हो सकती है रिलीज़, भारत ने इसी दिन जीता था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप!

    रणवीर सिंह की '83' 25 जून को हो सकती है रिलीज़

    रणवीर सिंह की '83' 25 जून को हो सकती है रिलीज़, भारत ने इसी दिन जीता था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप!

    कोरोनावायरस के चलते भारत के 21 दिन पूरी तरह लॉकडाउन हो जाने से पहले भी, इस महामारी के खतरे की वजह से अलग-अलग राज्यों में स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल्स बंद किए जाने लगे थे और इसकी वजह से बॉलीवुड को कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ डेट टालनी पड़ी थी और कईयों की शूटिंग रुक गई थी। उसी समय एक्टर रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया से अनाउंस किया था कि भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने की कहानी पर बन रही उनकी फिल्म ‘83’ को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है। लेकिन अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए ये धमाकेदार फिल्म 25 जून को रिलीज़ होने वाली है।

    रणवीर सिंह की '83' 25 जून को हो सकती है रिलीज़, भारत ने इसी दिन जीता था पहला क्रिकेट वर्ल्ड कप!

    एक सूत्र के हवाले से बताया गया, ‘जून 25 एक यादगार दिन है क्योंकि भारत ने इसी दिन वेस्ट इंडीज को हराकर पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप उठाया था। उस क्षण को जीना का इससे शानदार मौका हो ही नहीं सकता। ये तो इस तरह है जैसे किस्मत चाहती थी कि ये फिल्म इसी दिन रिलीज़ हो’। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि रिलीज़ डेट की फाइनल अनाउंसमेंट तभी की जाएगी जब लोगों के लिए सिनेमा हॉल आना पूरी तरह सुरक्षित घिषित कर दिया जाएगा। साथ ही मेकर्स 15 अगस्त की डेट पर भी नज़र रखे हुए हैं, लेकिन उम्मीद कर रहे हिं कि उससे पहले ही हालात सही हो जाएंगे।