रणवीर सिंह बने प्रोड्यूसर, मजेदार है उनके प्रोड्क्शन हाउस का नाम

    रणवीर सिंह बने प्रोड्यूसर, मजेदार है उनके प्रोड्क्शन हाउस का नाम

    रणवीर सिंह बने प्रोड्यूसर, मजेदार है उनके प्रोड्क्शन हाउस का नाम

    रणवीर सिंह को हम सब हरफनमौला एक्टर के तौर पर जानते हैं। उन्होंने जनता को हंसाया है तो अपने गंभीर रोल से सबको चौंकाया भी है। दिसंबर 2020 में उन्हें इंडस्ट्री में 10 साल पूरे हो जाएंगे। वो हर तरह के रोल के लिए जाने जाते हैं और अब असल लाइफ में भी वो एक और रोल निभाने जा रहे हैं। रणबीर अब एक्टर से प्रोड्यूसर की कुर्सी संभालने जा रहे हैं। हालांकि इसकी प्लानिंग उन्होंने काफी पहले ही कर ली थी।

    बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर ने चुपके से 28 दिसंबर 2017 को ही अपने और अपनी मां अंजू भवनानी के नाम पर एक प्रोडक्शन हाउस रजिस्टर करवा लिया था। उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम भी काफी फिल्म है- मां कसम फिल्म्स!

    रिपोर्ट में एक सोर्स ने बताया, ''क्या नाम है एक बैनर के लिए! सिर्फ रणबीर ही ऐसा कुछ सोच सकते हैं। और नाम सुनके ही लगता है कि रणवीर सिंह का प्रोडक्शन हाउस है। आखिरकार वो बिंदास मुंबई का फिल्मी लड़का है और उसके जैसे किसी का इस टाइटल का बैनर होना चाहिए।''

    एक ट्रेड सोर्स ने कहा, ''मां कसम फिल्म्स परफेक्ट नाम है। इससे ऐसा लगता है कि ये प्रोडक्शन हाउस एंटरटेनिंग और मेसी फिल्मों पर फोकस करेगा। ये कुछ ऐसा है जिसकी इंडस्ट्री को बहुत जरुरत है। वो मसाला हिंदी फिल्म्स के साथ बड़ा हुआ और वो गोविंदा, अनिल कपूर और खान्स जैसे एक्टर्स को पूजता है। इन फैक्टर्स के आधार पर कह सकते हैं कि वो बिग बजट कमर्शियल एंटरटेनर होगा।''

    सिर्फ रणवीर ही नहीं दीपिका के पास भी अपना प्रोडक्शन हाउस है जिसका नाम केए प्रोडक्शन्स है। इसी के बैनर तले दीपिका ने फिल्म छपाक बनाई थी।