रणवीर सिंह ने कहा 83 को बताया 'लाइफ की हाईलाइट'; 'जयेशभाई जोरदार' पर भी की खुलकर बात!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)

View this post on Instagram#Repost @aliaabhatt • A humble bunch! *drops mic walks away* 🎤💗 #gullyboy
हाल ही में ई-टाइम्स से बात करते हुए रणवीर सिंह ने अपनी आने वाली फिल्मों के बारे में खुलकर बात करते हुए कहा, ‘2020 बहुत एक्साइटिंग है क्योंकि 83 आ रही है। हमने इस फिल्म से जो पहले कुक रिलीज़ किए उन्हें बहुत प्यार और तारीफ़ मिला है ये हमारे लिए बहुत एक्साइटिंग है। पूरा देश 83 का इंतज़ार कर रहा है क्योंकि इससे बहुत नास्टैल्जिया जुड़ा है। ये मुझपर, कबीर सर पर और पूरी टीम पर एक ज़िम्मेदारी है कि हमें ऐसा कुछ बनाकर देना है जिसपर वो सब लोग प्राउड हों। 83 की टीम के लिए, ये उनकी लाइफ की हाईलाइट है, उनकी ज़िन्दगी का डिफाइनिंग चैप्टर है। अगर हम उन्हें प्राउड फील करा सकें, तब शायाद्द हमने कुछ अचीव किया हो।’
रणवीर ने 83 के अलावा अपनी आने वाली कॉमेडी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया, ‘वो इस साल के अंत में आएगी और उस नए लड़के, डायरेक्टर दिव्यांग ठक्कर पर नज़र रखिए। वो एक बहुत कोलेबोरेटेड एफर्ट था, सब नए और फ्रेश थे। एनर्जी बहुत अलग थी और वो बहुत स्पेशल बनकर निकली। मुझे उम्मीद है कि फिल्म को भी दर्शकों का प्यार मिलेगा।’ रंवर इस साल यकीनन काफी धमाका करने वाले हैं क्योंकि उनके पास इस वक़्त बहुत सारे प्रोजेक्ट हैं। ‘83’ और ‘जयेशभाई जोरदार’ के अलावा वो करण जौहर की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘तख़्त’ में भी नज़र आएंगे जिसमें उनके साथ करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल और जान्हवी कपूर जैसे बड़े नाम नज़र आएंगे।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें