रणवीर ने अपने ससुर जी, प्रकाश पादुकोण के लिए लिखी इमोशनल पोस्ट; दीपिका ने कहा- लव यू पप्पा!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
पूर्व बैडमिंटन चैंपियन प्रकाश पादुकोण ने 40 साल पहले, 23 मार्च को, भारत के नाम एक ऐसा इतिहास दर्ज कराया था जहाँ से मिले स्टार्ट को आज पीवी सिंधू और सेना नेहवाल जैसे मंझे हुए खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बना लिया है। प्रकाश पादुकोण ने 23 मार्च 1980 को ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीती थी। इस ऐतिहासिक मोमेंट की सालगिरह पर प्रकाश की बेटी और एक्टर दीपिका पादुकोण ने उनके नाम एक खूबसूरत नोट लिखते हुए कहा कि उनका कॉन्ट्रिब्यूशन कभी नापा नहीं जा सकता।
Pappa,
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) March 23, 2020
Your contribution to Badminton and Indian Sport is immeasurable!
Thank You for your inspiring display of dedication,discipline,determination and years of hard work!
They don’t make you like you anymore...
We love you and are proud of you!
Thank You for being you!❤️ https://t.co/GjMV7lpd59
दीपिका ने लिखा, ‘पप्पा, इंडियन स्पोर्ट और बैडमिंटन में आपका योगदान अतुलनीय है! इतनी लगन, अनुशासन और दृढ़ता दिखाने के लिए और सालों की कड़ी मेहनत के लिए आपका शुक्रिया! भगवान अब आपके जैसे लोग नहीं बनाता... हम आपसे प्यार कारते हैं और आप पर बहुत गर्व करते हैं! जैसे आप हैं, वैसा होने के लिए शुक्रिया।’ दीपिका की पोस्ट पढ़कर आपको भी इमोशनल लगा होगा। लेकिन उनके हस्बैंड रणवीर सिंह ने अपने ससुर जी के लिए बहुत शानदार पोस्ट लिखी, जो उनकी अचीवमेंट को सही मायने में सेलिब्रेट कर रही थी।
रणवीर ने लिखा, ’40 साल पहले आज के दिन, प्रकाश पादुकोण ने बैडमिंटन की शक्ल हमेशा के लिए बदल दी। उन्होंने लन्दन के वेम्बले एरीना में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप जीती, भारतीय स्पोर्ट्स के लिए इतिहास बनाया। एक अभूतपूर्व, लैंडमार्क जीत जो समय के गलियारे में आज भी चमकती है!’ रणवीर और दीपिका इस समय कोरोनावायरस की महामारी को देखते हुए आइसोलेशन में हैं और घार पर ही समय बिता रहे हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें