रणवीर सिंह ने बताया जब 90 के दशक में बच्चे बाहर खेला करते थे, वो टीवी के सामने रामायण और WWF देखा करते थे

    रणवीर सिंह ने बताया जब 90 के दशक में बच्चे बाहर खेला करते थे

    रणवीर सिंह ने बताया जब 90 के दशक में बच्चे बाहर खेला करते थे, वो टीवी के सामने रामायण और WWF देखा करते थे

    बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह 90s के दौर के फैन रहे हैं। वो अपने कई इंटरव्यूज में बता चुके हैं कि कैसे वो गोविंदा की फ़िल्में देख कर बड़े हुए। डांस करना सीखा। वो हमेशा से टीवी देखते रहना पसंद करते थे। उन्होंने बताया कि इस 90 के दौर ने ही उन्हें एक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया।

    रणवीर सिंह ने बताया जब 90 के दशक में बच्चे बाहर खेला करते थे, वो टीवी के सामने रामायण और WWF देखा करते थे

    रणवीर ने एक स्टेटमेंट दी दी थी जिसमें होने 90 के दशक के लिए अपना प्यार जाहिर किया था। उन्होंने बताया 'मैं 90 की दशक का बच्चा हूं। 1985 में पैदा हुआ, 90 का दशक जिसने मुझे परिभाषित किया। सबकुछ फॉलो करता था मूवीज, म्यूजिक, पॉप कल्चर, फैशन और ये मेरे शुरुआती साल थे। इस समय आपने जो भी लिया वो आपके साथ ज़िदगीभर आपके साथ रह जाता है। मुझे आज भी याद है जब मैं ज़बान संभाल के, देख भाई देख देखा करता था। मूल रूप से, मैं टीवी का बच्चा था। जब बच्चे बाहर थे, मैं टीवी बॉक्स के सामने था।’

    जब मैं वीसीआर पर फिल्में नहीं देख रहा था, तो मैं दूरदर्शन देख रहा होता था। मुझे याद है कि मुझे रामायण, महाभारत और छाया गीत का इंतजार रहता था। यह मेरे लिए एक घटना की तरह था। मैं टेलीकास्ट के समय से पीछे की ओर काम करता था। यह मेरे लिए एक दशक है। मैं हर समय टीवी देखता था, नॉन-स्टॉप, जिसमें डब्ल्यूडब्ल्यूएफ शामिल था। जब माँ सांता बारबरा और द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल देख रही थी, तब भी मैं पूरी तरह से जुड़ा हुआ था।” 

    बता दें, पिछले दिनों रणवीर ने अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसमें वो WWF के स्टार्स की तरफ बेल्ट के साथ नज़र आ रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया था कि 90s के दौर का उन्हें सब कुछ पसंद है। फिल्मों से लेकर फैशन सब कुछ। लेकिन अगर उनकी फेवरेट फिल्मों के बारे में पूछा जाये तो उन्हें सलमान खान की जुडवा और गोविंदा की राजा बाबू बहुत पसंद दी। फ़िल्में देख कर बड़े हुए रणवीर आज खुद एक आइडियल बन चुके हैं।