रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 अब जून में होगी रिलीज, यूके का लॉकडाउन बना वजह

    रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 अब जून में होगी रिलीज

    रणवीर सिंह स्टारर फिल्म 83 अब जून में होगी रिलीज, यूके का लॉकडाउन बना वजह

    भारत में जब से ये ऐलान हुआ है कि थियेटर्स अपनी 100% सीटों के साथ खुल सकेंगे। तब से सभी बड़े फिल्म निर्माताओं ने रिलीज डेट के बारे में सोचना शुरू कर दिया। गुरुवार शाम को यश राज फिल्म्स ने भी अपनी 5 फिल्मों की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया। इनके अलावा दर्शकों की नजरें अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह स्टारर 83 पर टिकी थीं। अक्षय की फिल्म की तो चर्चा है कि इसे गुड फ्राइडे के समय रिलीज किया जा सकता है लेकिन 83 की रिलीज डेट अब जून तक बढ़ने की बात सामने आई है।

    मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक ट्रेड सोर्स ने बताया, ''चूंकि 1983 का प्रूडेंशियल कप इंग्लैंड और वेल्स में हुआ था, तो मेकर्स यूके के प्रवासी भारतीयों से भी रिस्पॉन्स चाह रहे हैं। इसके अलावा वो 80 से 100 देशों को टारगेट कर रहे हैं जहां क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। यूके लॉकडाउन मे है और बाकी देश भी महामारी से जूझ रहे हैं, ऐसे में टीम ने फैसला किया है कि फिलहाल के लिए फिल्म रिलीज जून तक बढ़ा दी जाए।''

    को-प्रोड्यूसर विष्णूवर्धन इंदूरी ने कहा, ''ये नाइंसाफी होगी कि अगर 83 को यूनाइटेड किंगडम जैसे देशो में न रिलीज किया जाए, जहां क्रिकेट को प्यार किया जाता है और अभी भी वहां लॉकडाउन लगा है। चूंकि ये इवेंट यूके में हुआ था, तो ये सही नहीं होगा कि हम इसे वहां रिलीज करें। फिल्म की ग्लोबल अपील है और हम चाहते हैं रिलीज से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मार्केट्स ओपन रहें।''