रणवीर सिंह की 83 क्रिसमस पर ही होगी रिलीज़, अक्षय की 'सूर्यवंशी' 2021 के लिए टली!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
कोरोनावायरस के चलते हुए लॉक डाउन में जहां बहुत सारे फिल्म मेकर्स ने अपनी अटकी हुई फिल्मों को OTT प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज़ करने का फैसला लिया, वहीं बहुत सारे ऐसे भी थे जो थिएटर खुलने की उम्मीद लगाए बैठे रहे। इन फिल्म मेकर्स की ख़्वाहिश थी की इनकी फिल्में जनता बड़े पर्दे पर ही देखे और उसे पसंद करे। और आखिरकार इन फिल्म मेकर्स को सब्र का फल मिलते दिख रहा है। कुछ ही दिन में एक बार फिर से थिएटर खुलने जा रहे हैं और एक बार फिर से बड़ी स्क्रीन पर धमाका होने की तैयारियां शुरू हो गई हैं।
जहां एक बड़ा सवाल ये है की जनता फिर से सिनेमा हॉल्स में जाने के लिए उतनी ही एकसाइटेड होगी या नहीं, वहीं अक्षय कुमार की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के लिए फैसला ले लिया गया है। मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट में, रिलायंस एंटरटेनमेंट के सीईओ शिबाशीष सरकार ने कहा कि अक्षय की कॉप-ड्रामा फिल्म को 2021 के लिए आगे बढ़ा दिया गया है, वहीं रणवीर सिंह की 83 तयशुदा डेट पर ही रिलीज़ होगी।
सरकार ने कहा, ‘हम सूर्यवंशी के लिए 83 की डेट बिलकुल भी नहीं चेंज करना चाहते। ये स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म अभी भी क्रिसमस पर ही रिलीज़ होगी। हमें सूर्यवंशी के लिए एक्टर और डायरेक्टर से मिलकर नई तारीख तय करनी होगी, लेकिन ये फिल्म जनवरी और मार्च के बीच रिलीज़ होनी चाहिए।’ यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘सूर्यवंशी’ को 26 जनवरी यानि गणतन्त्र दिवस के मौके पर भी रिलीज़ किया जा सकता है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें
AK vs AK रिव्यू
अनुराग कश्यप ने सालों अनिल कपूर को दो फिल्में ऑफर की थीं, लेकिन बात नहीं बनी, इस बार बात बन गई है औ... और देखें