रणवीर सिंह स्टारर 'अन्नियन' के प्रोड्यूसर ने हिंदी रीमेक को बताया गैरकानूनी, डायरेक्टर से कही फिल्म रोकने की बात

    रणवीर सिंह स्टारर 'अन्नियन' के प्रोड्यूसर ने हिंदी रीमेक को बताया गैरकानूनी

    रणवीर सिंह स्टारर 'अन्नियन' के प्रोड्यूसर ने हिंदी रीमेक को बताया गैरकानूनी, डायरेक्टर से कही फिल्म रोकने की बात

    रणवीर सिंह ने अपनी अगली फिल्म 'अन्नियन' के हिंदी रीमेक की अनाउंसमेंट कर सभी को हैरान कर दिया था। रणवीर हमेशा से साउथ डायरेक्टर शंकर के साथ काम करना चाहते थे। और इस फिल्म से जैसे उनका सपना पूरा हो रहा था। लेकिन उससे पहले फिल्म को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

    साल 2005 में आई विक्रम स्टारर फिल्म अन्नियन के हिंदी डब को हम आपरिचित के नाम से भी जानते हैं। रणवीर इस फिल्म के हिंदी रीमेक में विक्रम का किरदार निभाने वाले हैं। लेकिन ओरिजिनल फिल्म के प्रोड्यूसर वी रविचंद्रन ने एक ओपन लेटर लिख इसे गैर क़ानूनी बताया है और फिल्म ना बनाने की सलाह दी है।

    रविचंद्रन ने अपने पोस्ट में लिखा – “मैं यह जानकर बहुत हैरान हूं कि आप फिल्म अन्नियन की कहानी को अडॉप्ट कर एक हिंदी फिल्म का डायरेक्शन करने जा रहे हैं। आप इस तथ्य से अच्छी तरह से वाकिफ हैं कि मैं उक्त फिल्म अन्नियन का निर्माता हूं। संपूर्ण कहानी अधिकार मेरे द्वारा लेखक सुजाता (उर्फ स्वर्गीय रंगराजन) से खरीदे गए थे, जिसके लिए मेरे द्वारा उन्हें पूरा भुगतान किया गया था और आवश्यक रिकॉर्ड भी उपलब्ध हैं। मैं कहानी के अधिकार का पूरा और एकमात्र मालिक हूं। जैसे, मेरी अनुमति के बिना, उक्त फिल्म के मुख्य कहानी को अडॉप्ट या उसकी नकल करना, पूरी तरह से अवैध है, "

    प्रोड्यूसर रविचंद्रन ने आगे डायरेक्टर शंकर पर किये एहसान को भी याद दिलाया। प्रोड्यूसर ने आगे कहा - “आगे मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि आपके द्वारा निर्देशित BOYS नाम की फिल्म इतनी सफल नहीं थी, आप छवि की वजह से गंभीर तनाव में थे फिर भी मैंने आपको फिल्म अन्नियन का निर्देशन करने का मौका दिया,  जिसके बाद आपने खोई हुई पहचान वापस पा ली, केवल मेरे समर्थन के कारण। यह एक खेदजनक स्थिति है कि आप आसानी से उसे भूल गए हैं और यहां तक ​​कि मुझे सूचित किए बिना, आपने मेरी सफल फिल्म ‘अन्नियन’ की प्रशंसा खुद को और उसी के हिंदी संस्करण के अनुकूलन के माध्यम से प्राप्त करने का प्रयास किया है।” इसके आगे प्रोड्यूसर ने इस फिल्म पर काम ना करने की बात कही है। अब देखना होगा डायरेक्टर शंकर की तरफ से क्या जवाब आता है।