दीपिका से NCB की पूछताछ में रणवीर सिंह रहना चाहते हैं मौजूद, एजेंसी से कहा पत्नी को हैं एंग्ज़ायटी की समस्या!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
सुशांत सिंह राजपूत के केस में शुरू हुई ड्रग्स की इंवेस्टिगेशन धीरे-धीरे बहुत बड़ी होती जा रही है। अब इस मामले में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने शनिवार, 26 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। दीपिका का नाम तब सामने आया जब उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश की 2017 की चैट्स में ‘माल’ अरेंज करने की बात सामने आई थी। गोवा में शकुन बत्रा की फिल्म के लिए सिद्धान्त चतुर्वेदी और अनन्या पांडे के साथ शूट कर रहीं दीपिका, बीती रात अपने पति रणवीर सिंह के साथ एक चार्टर्ड प्लेन लिया और मुंबई वापिस लौटीं।

अब रिपब्लिक टीवी की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो, रणवीर सिंह ने NCB से फॉर्मली पूछा है की क्या वो दीपिका से पूछताछ के दौरान मौजूद रह सकते हैं। रिपोर्ट्स के हिसाब से, रणवीर ने अपनी एप्लिकेशन में कहा है की उनकी पत्नी को कभी-कभी एंग्ज़ायटी की समस्या होती है और उन्हें पैनिक-अटैक आते हैं, इसीलिए वो पूछताछ के दौरान NCB ऑफिस में मौजूद रहना चाहते हैं।

हालांकि इस बारे में NCB की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं सामने आया है। दीपिका के अलावा, सुशांत की ‘केदारनाथ’ को-स्टार सारा अली खान और उनकी ‘छिछोरे’ को-स्टार श्रद्धा कपूर को भी NCB ने पूछताछ के लिए बुलाया है।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें