'छपाक' देखने के बाद रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए लिखा ये स्पेशल नोट

    'छपाक' देखने के बाद रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए लिखा ये स्पेशल नोट

    'छपाक' देखने के बाद रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के लिए लिखा ये स्पेशल नोट

    दीपिका पादुकोण जब से जेएनयू गई हैं, तभी से उनको और उनकी फिल्म 'छपाक' को ट्विटर पर बॉयकॉट करने की बात की जा रही है। हालांकि अनुराग कश्यप, स्वरा भास्कर, सोनाक्षी सिन्हा समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने दीपिका को स्पोर्ट किया है और 'छपाक' देखने की अपील की है्।

    अब दीपिका के पति और बॉलीवुड के बेमिसाल एक्टर रणवीर सिंह ने भी दीपिका और मेघना गुलाजार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने छपाक को बेहतरीन फिल्म बताया है। और एक प्यारा सा नोट सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

    रणवीर ने लिखा, ''मेघना तुम्हारी फिल्म लोगों को हिम्मत और आशा देती है। यह सिनेमाई स्पेकट्रम से मानवता का सबसे अच्छा और सबसे बुरा हिस्सा दिखाती है। यह फिल्म एक ऐसे सब्जेक्ट पर है जिसके बारे में हमने सिर्फ सुना है, लेकिन कभी इसे समझा नहीं। तलवार, राजी और अब छपाक...शानदार और इसे दोहराते रहना।''

    रणवीर ने दीपिका की तारीफ में भी लिखा, ''मेरी बेबी! मैंने आपको इस स्पेशल किरदार के लिए मेहनत करते देखा है। आप इस फिल्म में एक इंजन और साथ ही फिल्म की आत्मा हो। ये आपकी अब तक के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म है। ऐसे ही ईमानदारी के साथ काम करते रहो। आपकी परफार्मेंस बहुत शानदार थी। इसने मुझे हिला कर रख दिया और हमेशा मेरे साथ रहेगा। मालती के साथ आपने जो हासिल किया है, वह चौंका देने वाला और हैरान करने वाला है। आई लव यू बेबी। मुझे आप पर इससे ज्यादा गर्व कभी नहीं हुआ।''

    दीपिका की फिल्म 'छपाक' एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी पर आधारित है। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो गई है। 'छपाक' को मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से रिलीज के एक दिन पहले ही टैक्स फ्री कर दिया गया है।