रवीना टंडन ने ज़रुरतमंदों की मदद के लिए जुटाए 300 ऑक्सीजन सिलिंडर, जल्द भेजेंगी दिल्ली!

    रवीना टंडन ने ज़रुरतमंदों की मदद के लिए जुटाए 300 ऑक्सीजन सिलिंडर

    रवीना टंडन ने ज़रुरतमंदों की मदद के लिए जुटाए 300 ऑक्सीजन सिलिंडर, जल्द भेजेंगी दिल्ली!

    कोरोना की दूसरी लहर से देशभर में भयानक हाल हैं और रोजाना सुबह अख़बार के साथ एक उदासी भी घरों में आ जाती है। ऐसे में बॉलीवुड से कई सितारे जनता की मदद के लिए आगे आए हैं। रवीना टंडन भी ऐसे ही सितारों में से एक हैं। वो लगातार इस कोरोना क्राइसिस में लोगों की मदद कर रही हैं और अपने हिस्से की मदद कर रही हैं। रवीना ने इसके लिए अपने करीबियों की एक टीम बनाई है और इसके ज़रिए लगातार मदद के मैसेज और कॉल्स ट्रैक कर रही हैं। ‘हम में से एक ट्वीट करता है और जैसे ही मदद उपलब्ध होती है, हम इसका ध्यान रखते हैं कि ज़रूरतमंद व्यक्ति की ज़रूरत पूरी हो’। हम सभी अपने रिसोर्सेज़ को पूल कर रहे हैं और इस इमरजेंसी हालत में लोगों को मिलवा रहे हैं। मैं इस मुश्किल हाल में लोगों को सामने आकर मदद के लिए प्रेरित करना चाहती हूँ’ रवीना ने ईटाइम्स की एक रिपोर्ट में बताया।

    जहाँ देशभर में कोरोना के मामले रोजाना नए रिकॉर्ड बना रहे हैं और सोशल मीडिया पर चारों तरफ केवल ऑक्सीजन, आई सी यू, वेंटिलेटर के लिए मदद मांग रहे लोगों के मैसेज हैं; वहीं रवीना ने एक ट्रक भर ऑक्सीजन सिलेंडर जुगाड़े हैं और उन्हें सीधा दिल्ली भेजने वाली हैं। रवीना ने बताया, ‘हॉस्पिटल बहुत ज्यादा चार्ज कर रहे हैं, इसलिए हम ऑक्सीजन सिलेंडर्स का इंतजाम कर रहे हैं जो सीधा उन लोगों को भेजे जा सकते हैं जो अफोर्ड नहीं कर सकते। हम इस चेन को तोड़कर आराम से अपना काम करने के लिए पुलिस और एन जी ओ के साथ संपर्क में हैं’।