कनिका कपूर के कोरोनावायरस विवाद पर रवीन टंडन का रियेक्शन, कहा- लोगों को जागरुक होने की जरूरत है

    कनिका कपूर के विवाद पर रवीन टंडन का आया रियेक्शन

    कनिका कपूर के कोरोनावायरस विवाद पर रवीन टंडन का रियेक्शन, कहा- लोगों को जागरुक होने की जरूरत है

    कोरोनावायरस के खतरे के बीच जहां सभी स्टार्स ने खुद को घर में कैद कर लिया है, वहीं दूसरी तरफ कनिका कपूर के मामले ने काफी तूल पड़ रखी है। बेबी डॉल सिंगर 11 मार्च को लखनऊ आईं। वो कुछ दिनों पहले लंदन गई थीं। उनसे कहा गया था कि वो खुद को अगले दो हफ्तों के लिए क्वारेंटाइन कर लें। लेकिन रिपोर्ट्स में सामने आया कि उन्होंने ऐसा नहीं किया और लोगों के साथ मेल जोल भी किया। यहां तक कि उनके पार्टी करने की रिपोर्ट भी सामने आईं।

    कनिका को उनके इस व्यवहार के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया। हालांकि सोनम कपूर ने उनका सपोर्ट किया। अब इस मामले में रवीना टंडन का भी रियेक्शन आया है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, ''चारो तरफ से बहुत अलग अलग रिपोर्ट्स आ रही हैं, इसलिए कोई यह नहीं कह सकता कि उनकी स्थिति क्या थी। क्या लोगों ने उनकी जाँच की या उन्होंने बुखार नहीं आने के बारे में सच में झूठ बोला था?"

    रवीना ने आगे कहा, ''लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। क्या कनिका को पता था या वह नहीं था? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब वो ही दे सकती हैं। लेकिन, इस समय, लोगों को वास्तव में जिम्मेदार होने की जरूरत है। आपको यह जानना होगा कि भले ही आप युवा हैं और आपका इम्यून मजबूत है, आप इसे किसी ऐसे वरिष्ठ व्यक्ति को दे सकते हैं, जिसका इम्यून इतना मजबूत नहीं है। यहां तक ​​कि अगर आप वायरस से अटैक नहीं करते हैं, तो आप इसे किसी और को ट्रांसमिट कर सकते हैं। इसलिए जिम्मेदार बनो। हम नागरिक हैं और यह समान रूप से हमारी जिम्मेदारी है। हम हमेशा सरकार को दोष नहीं दे सकते। यह आपकी नागरिक भावना और कर्तव्य होना चाहिए।''

    वहीं जिस संजय गांधी पीजीआई अस्पताल से कनिका के बारे में खबरें आई हैं कि वो इलाज में सहयोग नहीं कर रही हैं। अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. आर के धीमन ने कहा कि कनिका मरीज का तरह व्यवहार करें और स्टार्स की तरह टैंट्रम न करें।''