रवीना टंडन के एक्ट्रेस बनने पर पिता को नहीं था भरोसा, बताई इसकी वजह

    रवीना टंडन के एक्ट्रेस बनने पर पिता को नहीं था भरोसा, बताई इसकी वजह

    रवीना टंडन के एक्ट्रेस बनने पर पिता को नहीं था भरोसा, बताई इसकी वजह

    90 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाली रवीना टंडन के पिता रवि टंडन को लगता था कि वो कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं, क्योंकि उन्होंने कभी एक्टिंग या डांस की फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं ली थी।

    मुंबई में हुए तीसरे एंटरटेनमेंट ट्रेड अवार्ड में उन्होंने बताया, ''मेरे पिता को मुझपर विश्वास नहीं था कि मैं एक्टिंग में जा सकती हूं क्योंकि फिल्मों में एंट्री करने से पहले मैंने एक्टिंग या डांस की क्लास नहीं ली थी। स्कूल खत्म करने के बाद, मैंने तुरंत कैमरा फेस किया था, तो उन्हें यकीन नहीं हो रहा था। मुझे लगता है कि उनको थोड़ा शॉक भी लगा था और वो खुश भी थे।''

    रवीना के पिता रवि टंडन ने सत्तर और अस्सी के दशक में फिल्में बनाई थीं। उनकी बेहतरीन फिल्मों में 'मजबूर' (1974), 'खेल खेल में' (1975), 'वक्त की दीवार' (1981), 'खुद्दार' (1982) जैसे नाम शामिल हैं। एंटरटेनमेंर ट्रेड अवार्ड में उन्हें लाइफटाइम एचीवमेंट अवार्ड दिया गया।