रेमो डी'सूज़ा बनाएंगे सरोज खान की बायोपिक, बोले- उन्होंने इसके लिए मुझपर भरोसा किया था!

    रेमो डी'सूज़ा बनाएंगे सरोज खान की बायोपिक

    रेमो डी'सूज़ा बनाएंगे सरोज खान की बायोपिक, बोले- उन्होंने इसके लिए मुझपर भरोसा किया था!

    कोरियोग्राफर सरोज खान के निधन के साथ हही बॉलीवुड में इमोशन के साथ डांस करने का एक पूरा युग चला गया। माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी जैसी बड़ी एक्ट्रेसेज़ को उनके करियर के कई यादगार डांस नंबर देने वालीं सरोज खान, अपने आप में एक प्रेरणा थीं। 3 साल की उम्र में अपना करियर शुरू करने वालीं सरोज जी ने 13 ससाल की उम्र में अपने से 27 साल बड़े शख्स से शादी कर ली थी। वो खुद अपने परिवार की हेड थीं और उन्होंने ही घर चलाया। अब ऐसी कहानी पर एक बायोपिक क्यों न बने भला!

    सरोज जी की बायोपिक के बारे में बात करते हुए उनकी बेटी सुकैना खान ने मिड डे को बताया कि डायरेक्टर-कोरियोग्राफर रेमो डी’ सूज़ा ने उन्हें बायोपिक के लिए अप्रोच किया था, सुकैना ने कहा, ‘कुछेक लोग मेरी मां की बायोपिक बनाने के लिए बात कर रहे थे। लेकिन वो ये कहते हुए ये आईडिया नकार देती थीं कि- मेरे बारे में क्या जानना है लोगों को? हालांकि अपने आखिरी दिनों में उन्होंने कहा था कि रेमो डी’सूज़ा उनसे उनकी कहानी सुनने के लिए बहुत उत्साहित थे। उन्हें लगा था कि रेमो, जो खुद भी डांसर हैं, उनका सफ़र समझेंगे और इसलिए इस प्रोजेक्ट को संभालने के लिए परफेक्ट हैं।’ सुकैना ने कहा कि सरोज जी पर बायोपिक बनाना उनके डांस से इतर, एक फाइटर के तौर पर उन्हें जानने जैसा होगा। रेमो ने मिड डे को बताया कि ‘कलंक’ के गाने ‘तबाह हो गए’ उनकी सरोज जी से बायोपिक को लेकर पहली बार बात हुई थी। तब उन्होने रेमो को अपनी बायोपिक बनाने के लिए कहा था।

    रेमो ने कहा, ‘मैंने उन्हें प्रॉमिस किया था कि मैं उनके बचपन और शुरूआती दिनों की जानकारी लेने उनके पास आऊंगा, लेकिन फिर मैं अपनी फिल्म के साथ बिजी हो गया।’ रेमो ने आगे बताया कि वो सरोज जी की बेटी के साथ बातचीत कर के प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने कहा, ‘ये फिल्म मुझे बनानी चाहिए क्योंकि इसके लिए उन्होंने मुझपर भरोसा जताया था। मैं उनकी बेटी के साथ आगे का डिस्कशन करूंगा।’