कपिल शर्मा के शो पर हुआ रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा की लव स्टोरी का खुलासा, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

    रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा की लव स्टोरी का खुलासा, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

    कपिल शर्मा के शो पर हुआ रेणुका शहाणे और आशुतोष राणा की लव स्टोरी का खुलासा, ऐसे हुई थी पहली मुलाकात

    'द कपिल शर्मा शो' पर इस में हफ्ते के बेहद ही खास जोड़ी आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे आने वाले हैं। ये दोनों ही अपने काम की वजह से इंडस्ट्री में अलग पहचान बना चुके हैं। आशुतोष को कई फिल्मों में विलेन बने देखा गया है, वहीं फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान की भाभी पूजा का किरदार निभा कर रेणुका को भी ऑडियंस से खूब प्यार मिला। अब इस जोड़ी ने कपिल शर्मा के शो पर अपनी पहली मुलाकात और फिर शादी तक बात कैसे पहुंची का खुलासा किया।

     एक दिलचस्प चर्चा के दौरान आशुतोष राणा ने अपनी और रेणुका शहाणे की पहली मुलाकात के बारे में कुछ अनजानी बातें बताईं। आशुतोष ने कहा, "हंसल मेहता की फिल्म 'जयते' का प्रीव्यू था सुमित थिएटर में, तो मैं राजेश्वरी सचदेव और तेजस्विनी कोल्हापुरे को साथ लेकर गया था। वहां गया तो पता चला राजेश्वरी और रेणुका जी बहुत अच्छे दोस्त थे और मैं रेणुका जी का प्रशंसक था। सैलाब (धारावाहिक) उस टाइम आ रहा था और इनकी फिल्म हम आपके हैं कौन भी आ गई थी, तो मैं इनके काम से मुतस्सिर था, बहुत प्रभावित था। जब उनसे मुलाकात हुई तो हम तकरीबन आधा घंटा तक आपस में बात करते रहे और हमारे विचार काफी मिल रहे थे। जब हम बाहर निकले तब तक रात हो चुकी थी और उस दिन इतवार था। मैंने पूछा आप कहां रहती हैं? तो उन्होंने कहा मैं दादर में रहती हूं। तो मैंने पूछा आप कैसे जाएंगी? आपके पास कार नहीं है? तो ये बोलीं कि आज इतवार है, तो इतवार को हम अपने स्टाफ को छुट्टी देते हैं और मैं गाड़ी चलाना नहीं जानती। हमने उनसे कहा कि मैं आपको छोड़ दूं? इन्होंने मेरे से पूछा कि आप कहां रहते हैं? मैंने कहा, मैं चेंबूर में रहता हूं। तो उन्होंने मुझसे कहा कि मैं मुंबई में पली-बढ़ी हूं, जन्म मेरा यहां हुआ है, मैंने आज तक ऐसा कोई रास्ता नहीं देखा जो जुहू से दादर होते हुए चेंबूर जाता हो। फिर उन्होंने मुझसे कहा, आप परेशान ना होइए मेरी आदत है मैं चली जाऊंगी।" यह सुनकर सभी खिलखिलाकर हंस पड़े।

    उन्होंने आगे कहा कि निर्देशक रवि राय उन दोनों के साथ एक शो करना चाहते थे लेकिन आशुतोष ने इस मौके का फायदा उठाते हुए रवि से रेणुका का नंबर मांग लिया। तभी उन्हें पता चला कि रेणुका रात को 10 बजे के बाद किसी के फोन का जवाब नहीं देतीं और ना ही किसी अनजान नंबर का फोन उठाती हैं। आपको आंसरिंग मशीन पर मैसेज और बाकी की डिटेल्स छोड़नी पड़ती थी। इन बातों का ध्यान रखते हुए आशुतोष ने रेणुका की आंसरिंग मशीन पर एक मैसेज छोड़ा, जिसमें उन्होंने रेणुका को दशहरा की शुभकामनाएं दीं। हालांकि उन्होंने अपना नंबर जानबूझकर नहीं छोड़ा, क्योंकि वो सोच रहे थे कि यदि रेणुका को उनसे बात करनी होगी तो वो खुद कोशिश करेंगी और उनका नंबर पता लगा लेंगी। किस्मत से आशुतोष को अपनी बहन से यह संदेश मिला कि रेणुका का फोन आया था और उन्होंने उन्हें दशहरा की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है। इसके बाद कुछ समय तक संदेशों का सिलसिला जारी रहा और फिर रेणुका ने आशुतोष को अपना पर्सनल नंबर दे दिया। आशुतोष ने बताया कि आगे क्या हुआ था।

    आशुतोष ने कहा, "मैंने उसी दिन रात को 10:30 बजे इन्हें कॉल कर दिया और कहा, 'थैंक यू रेणुका जी, आपने अपना नंबर दे दिया।' और ऐसे तीन महीने हम फोन अ फ्रेंड खेलते रहे।" हालांकि असली प्रस्ताव बड़ा प्यारा था। जहां आशुतोष को कविताएं पसंद थीं, वहीं रेणुका को गद्य बहुत पसंद थे। आशुतोष ने यह सोचकर रेणुका के लिए एक कविता लिखी कि यदि रेणुका उनमें दिलचस्पी रखती होंगी तो जवाब जरूर देंगी और यदि नहीं तो इसमें रिजेक्शन का कोई सवाल ही नहीं उठता। उस समय पर आशुतोष हैदराबाद में शूटिंग कर रहे थे और रेणुका गोवा में थी। जब उन्होंने रेणुका के लिए कविता पढ़कर सुनाई, तो रेणुका ने यह कहकर जवाब दिया कि वो उनसे प्यार करती हैं। इस पर आशुतोष ने उनसे कहा, 'आप लौटकर आइए, फिर इस विषय पर और बात करते हैं।' और सभी जानते हैं कि आगे क्या हुआ। वो पिछले कई वर्षों से खुशी-खुशी शादीशुदा जिंदगी गुजार रहे हैं।