रिया चक्रवर्ती भाई के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची ईडी ऑफिस, उनके फरार होने की थी खबर

    रिया चक्रवर्ती भाई के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची ईडी ऑफिस

    रिया चक्रवर्ती भाई के साथ बयान दर्ज कराने पहुंची ईडी ऑफिस, उनके फरार होने की थी खबर

    रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को भाई के साथ मुंबई के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ऑफिस में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची। ईडी रिया के मालमे में मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर जांच कर रहा है। सुशांत के पिता ने अपनी दर्ज कराई गई एफआईआर में चिंता जताई थी कि रिया द्वारा सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकाले गए हैं।

    पिछले एक हफ्ते से ये बातें चल रही थीं कि रिया फरार हैं। बिहार पुलिस ने भी एक बयान जारी कर कहा था कि वह फरार हैं। वहीं उनकी बिल्डिंग के सुपरवाइजर ने दावा किया था कि वो (रिया) और उनका परिवार जुहू स्थित अपने अपार्टमेंट से रात में बड़े सूटकेस के साथ निकले थे।

    रिया ने ईडी से की थी अपील
    रिया ने ईडी से अपील की थी कि जब तक उनका केस सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है तब तक के लिए उनका बयान दर्ज न किया जाए और आगे के लिए पोस्टपोन कर दिया जाए। लेकिन ये अपील रद्द हो गई।

    उन्होंने कहा, ''रिया चक्रवर्ती एक कानून का पालन करने वाली नागरिक है। इस तथ्य के मद्देनजर कि ईडी ने मीडिया को सूचित किया है कि उपस्थिति को स्थगित करने का अनुरोध अस्वीकार कर दिया गया है, वह नियत समय और तारीख में ईडी में दिखाई दी हैं।"