रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स एंगल में एनसीबी ने किया गिरफ्तार, सुशांत की बहन श्वेता बोलीं- भगवान हमारे साथ!

    रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स एंगल में एनसीबी ने किया गिरफ्तार

    रिया चक्रवर्ती को ड्रग्स एंगल में एनसीबी ने किया गिरफ्तार, सुशांत की बहन श्वेता बोलीं- भगवान हमारे साथ!

    सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल की जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने, सुशांत के पिता केके सिंह की शिकायत में मुख्य आरोपी, रिया चक्रवर्ती को अरेस्ट कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने रिया को कस्टडी में ले लिया है और उन्हें थोड़ी देर में मेडिकल जांच के लिए लिए ले जाया जाएगा। रिया की गिरफ्तारी का प्रोसेस शुरू हो चुका है और थोड़ी ही देर में इस सिलसिले में एनसीबी के अधिकारी एक आधिकारिक घोषणा भी कर सकते हैं।

    आपको बता दें कि सुशांत के केस में, रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुएल मिरांडा और उनके स्टाफ दीपेश सावंत को पहले ही अरेस्ट किया जा चुका है और इन तीनों को एनसीबी ने अपनी कस्टडी में रखा है। इन्हें अरेस्ट करने के बाद एनसीबी के एक अधीकारी ने कहा था कि ये ‘छोटी मछली’ हैं और इनके जरिए लिंक जोड़कर ‘बड़ी मछली’ को पकड़ा जाएगा। रिया की अरेस्ट के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भगवान हमारे साथ है।’

    इससे पहले कल रिया ने सुशांत की बहनों और दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के एक डॉक्टर पर बांद्रा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। और इस शिकायत पर पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज कर ली है, आगे की जांच के लिए पुलिस ने ये मामल भी सीबीआई को सौंप दिया है। रिया ने अपनी शिकायत में सुशांत की बहनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने, धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं।