रिया चक्रवर्ती को हो सकती है 20 साल की सजा, एनसीबी अधिकारी ने बताई वजह

    रिया चक्रवर्ती को हो सकती है 20 साल की सजा

    रिया चक्रवर्ती को हो सकती है 20 साल की सजा, एनसीबी अधिकारी ने बताई वजह

    सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो बराबर ड्रग्स एंगल में जुड़ा है। रिया को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। एनसीबी के एक अधिकारी का तो ये भी कहना है कि उनका केस मजबूत है और रिया को 20 साल की सजा भी हो सकती है। रिया को जमानत न मिलने के पीछे मजबूत केस होना ही कारण बताया जा रहा है।

    दैनिक भास्कर के एक ऑफ द रिकॉर्ड इंटरव्यू में एनसीबी के एक अधिकारी ने बताया रिया के बारे में बताया, ''अभी तो उनकी बेल रिजेक्ट हुई है। फिलहाल ट्रायल चलेगा। चार्जशीट फाइल करने के लिए एनसीबी के पास 180 दिनों का वक्‍त है। चूंकि कमर्शियल क्वांटिटी का मामला है। लिहाजा हम अपनी इनवेस्टीगेशन पूरी करेंगे। तब सबूत पेश करेंगे।''

    कमर्शियल क्वांटिटी पर बात करते हुए अधिकारी ने कहा, ''एक होती है स्मॉल क्वांटिटी, दूसरी मिडिल और तीसरी कमर्शियल क्‍वांटिटी। कमर्शियल क्‍वांटिटी अगर साबित हो गई तो 20 साल की सजा हो सकती है। मिडिल क्वांटिटी है तो 10 और स्मॉल का मामला है तो 1 साल की सजा।'' अधिकारी ने बताया कि रिया के मामले में उन्हें गिरफ्तार सप्लायर से बड़ी क्वांटिटी मिली है।''

    जब अधिकारी से बॉलीवुड कनेक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक सोसायटी की बात नहीं है। उन्होंने कहा कि पूरे मुंबई में ये फैला हुआ है। जब ये सवाल पूछा गया कि शोविक ने ड्रग्स लाने की बात मान ली थी। इस पर उन्होंने कहा, ''सच कहूं तो मीडिया में 90 फीसदी जानकारी गलत आ रही है। नामों को लेकर सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। हमें हमारा काम करने दीजिए। चार्जशीट के टाइम पर सारे नाम सामने आ जाएंगे। अभी किसी का नाम लेने से जांच प्रभावित होगी।''