रिया ने कोर्ट को कहा- एनसीबी ने बनाया बयान में अपराध स्वीकारने का दबाव; जमानत का फैसला कल!

    रिया और शोविक चक्रवर्ती की जमानत का फैसला कल

    रिया ने कोर्ट को कहा- एनसीबी ने बनाया बयान में अपराध स्वीकारने का दबाव; जमानत का फैसला कल!

    सुशांत सिंह राजपुर केस में गिरफ्तार हुईं रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक ने एक स्पेशल कोर्ट में जमानत याचिका डाली है। रिया की तरफ से उनकी जमानत याचिका में कहा गया है कि कि नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने उन्हें ‘अपना दोष मानने वाले’ बयान देने के लिए फोर्स किया। हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, रिया ने 8 सितंबर को एक एप्लिकेशन में आपे सभी बयान वापिस ले लिए हैं। एनसीबी से अरेस्ट किए जाने के बाद रिया फिलहाल बायकुला जेल में हैं और अपनी जमानत याचिका में उन्होने एजेंसी की पूछताछ के बारे में भी कहा है।

    रिया ने कहा, ‘शिकायतकर्ता से पूछताछ के समय, कानून के मुताबिक, एक भी महिला ऑफिसर मौजूद नहीं थी। माननीय सुप्रीम कोर्ट ने शीला बरसे बनाम महाराष्ट्र के केस में फैसला देते हुए कहा था कि महिलाओं से पूछताछ केवल एक महिला पुलिस अफसर/ कांस्टेबल की मौजूदगी में ही की जा सकती है’। आपको बता दें कि अपने एक इंटरव्यू में रिया ने कहा था कि फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग के बाद सुशांत लगभग रोज़ गाँजा लेते थे।

    रिया के वकील ने जमानत याचिका में कहा, ‘एनसीबी ने इन बेसिक फैक्ट्स का इस्तेमाल करके ये झूठा नैरेटिव बनाया है कि रिया एक ऐसी व्यक्ति हैं जिन्होने अवैध ट्रैफिकिंग को फ़ाइनेंस किया और अपराधियों को शरण दी’। रिया और शोविक की सुनवाई 10 सितंबर यानी आज हो चुकी है, मगर इनकी जमानत पर स्पेशल कोर्ट ने फैसला सुरक्शित रखा है और कल सुनाया जाएगा।