रिया ने बताया 8 जून को सुशांत के कॉल बैक न करने से थीं दुखी, महेश भट्ट के साथ चैट पर की बात!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
पिछले हफ्ते सुशांत सिंह राजपूत मामले में सोशल मीडिया पर तब बवाल आ गया था, जब रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट की व्हाट्सएप्प चैट सामने आई थी। ये चैट 8 जून की थी, जब रिया ने सुशांत का घर छोड़ा था। सीबीआई की जांच में भी एक महत्वपूर्ण सवाल ये है की 8 जून को सुशांत और रिया के बीच क्या हुआ था। अब रिया ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
इंडिया टुडे को दिए एन इंटरव्यू में रिया ने बताया कि 8 जून को जब वो सुशांत के घर से निकाल गईं उसक बाद क्या हुआ। रिया ने कहा कि वो इस बात से बहुत खफा थीं कि सुशांत ने उन्हें पलट कर कॉल भी नहीं किया। वो ये सोचकर परेशान थीं कि क्या अब उनके लिए सब खत्म हो चुका है और यही दोनों के रिश्ते का अंत है?!
रिया ने बताया कि इस बात से उनका दुखी महसूस करना नाइचुरल था। लेकिन उन्होने यह भी कहा कि महेश भट्ट के साथ उनकी जो चैट सामने आई थी, उसका इस बात से कुछ लेना देना नहीं है। आपको बता दें कि इस चैट में भट्ट ने रिया को ‘मुड़कर पीछे न देखने’ की सलाह दी थी। रिया ने कहा, ‘मैं डेफ़िनेटली बहुत अपसेट और हर्ट थी। मुझे काफी बुरा लग रहा था कि उन्होने मुझे कॉल बैक नहीं किया, उन्होने मुझे वापिस नहीं बुलाया। क्या उनके लिए सब खत्म हो चुका था? इतना ही था? अब मैं बीमार हूँ तो आप नहीं चाहते मुझे? तो नैचुरली अगर आपको कोई भी ऐसा बोले, बुरा तो फील होगा। लेकिन ये जो आप रेफर कर रहे हैं, इस कंवर्सेशन से उसका लेना देना नहीं है।’
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें