रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के घर से जाने के बाद की थी महेश भट्ट से बात, वायरल हुई चैट!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती लगातार खबरों में हैं। सुशांत के परिवार ने रिया पर, सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने समेत कई बड़े आरोप लगाए हैं। कुछ दिन पहले सुशांत के पिता के के सिंह और रिया की व्हाट्सएप्प चैट सामने आई थी और चर्चा में रही थी। अब रिया और डायरेक्टर महेश भट्ट की चैट वायरल हो रही है। इंडिया टुडे के हाथ लगी, 8 जून को हुई इस चैट में रिया ने भट्ट को लिखा, ‘आयशा मूव-ऑन कर रही है सर... एक भारी मन और सुकून के एहसास के साथ।’ इससे अगले मैसेज में रिया ने लिखा, ‘हमारी पिछली कॉल, नींद से जागने जैसी थी। आप मेरे लिए एंजेल हैं, आप तब भी थे और आप अब भी हैं।’

आपको बता दें कि महेश भट्ट की फिल्म जलेबी में रिया के किरदार का नाम ‘आयशा’ था। रिया के मैसेज का जवाब देते हुए भट्ट ने कहा, ‘पीछे मुड़कर मत देखो। जो होना ही है, उसे कर दिखाओ। तुम्हारे पिता को मेरा प्यार। उन्हें बहुत खुशी होगी।’ इंडिया टुडे की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि रिया ने कुछ और लोगों से बात करते हुए, सुशांत की बीमारी के बारे में बात की थी और बताया था कि इसकी वजह से कैसे उन्हें झेलना पड़ रहा है। सुशांत के केस में जांच करना जा रही सीबीआई टीम का फोकस इस बात पर रहेगा कि रिया और सुशांत के बीच 8 जून को क्या हुआ।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
The White Tiger रिव्यू
मैंने कई सालों पहले अरविंद अडिगा की ‘द व्हाइट टाइगर’ पढ़ी थी। ‘मैन बुकर प्राइज़’ विनिंग ये नॉवेल तब भ... और देखें
Wonder Woman 1984 रिव्यू
कहते हैं न ‘बी केयरफुल व्हाट यू विश फॉर’ (यानि सोच समझकर मांगें)... मेरे खयाल से वंडरवुमन के सीक्वल... और देखें
Shakeela रिव्यू
ऋचा चड्ढा और पंकज त्रिपाठी जैसे धांसू परफॉर्मर, साउथ की एडल्ट फिल्म स्टार के संघर्ष की रियल लाइफ कहानी औ... और देखें